कमलनाथ के कार्यक्रम के दौरान विधायक ने अपने ही कार्यकर्ताओं को देखे लेने की दें डाली धमकी
हमेशा विवादों के घेरे में रहने वाले अनूपपुर जिले के कोतमा कांग्रेसी विधायक सुनील सराफ का पूर्व सीएम कमलनाथ के आगमन पर किसी बात को लेकर हुए बात विवाद का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दे कि पूर्व में भी विधायक रिवावल्वर चलाने को लेकर तो ट्रेन में महिला यात्री से बसलूकी करने जैसे अन्य के मामलो को लेकर सुर्खियों में रहे है कि सके बार पुनः कार्यकर्ताओ से झड़प को लेकर सुर्खियों में है। जिसका असर आगामी 2024 के विधानसभा में देखने को मिल सकता है। इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि खबरीलालडॉटनेट नही करता है…
अनुपपुर जिला मुख्यालय में एक दिन पहले कमलनाथ का दौरा था इसी दौरान कोतमा विधायक और कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के मध्य किसी बात को लेकर झड़प हो गई , इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने कार्यकर्ताओ व विधायक जी के बीच झड़प का वीडियो बना लिया ,जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। आप साफ तैर पर वायरल वीडियो में देख सकते है की विधायक जी कार्यकर्ताओ से बहस के दौरान कितने उत्तेजित हो गए थे , ऐसा लग रहा कि यदि उनके सुरक्षा गार्ड उन्हें नही रोकते तो वे उनके साथ मारपीट कर देते ….
आप को बता दे कि कल जब कमलनाथ को वापस हेलीपैड छोड़ने कांग्रेस विधायक सुनील सराफ कमलनाथ के ड्राइवर शीट पर थे और बीच मे कार्यकर्ताओ ने कमलनाथ से हाथ मिलाने के लिए कमलनाथ के काफिले को रुकवाया मगर सुनील सराफ अपने अंदाज में कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया और इसी दौरान कुछ लोगो के पैर में चोट भी आई । कमलनाथ रवाना हो चुके थे उसके बाद विधायक सुनील सराफ अपनी गाड़ी के नजदीक उन्हीं कार्यकर्ताओं के सामने डॉन वाले अंदाज में पेश आते हुए झड़प करते हुए दिखाई दिए लंबे झड़प को लेकर कोतमा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। खबरीलालडॉटनेट इस वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है…
कमलनाथ के कार्यक्रम के दौरान विधायक ने अपने ही कार्यकर्ताओं को देखे लेंगे की दें डाली धमकी pic.twitter.com/ToaMi4by9A
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) May 23, 2023