नरेंद्र मोदी के 9 साल पूरे होने पर ली थी प्रेस कॉन्फ्रेंस, उसी कॉन्फ्रेंस में पत्रकार द्वारा लाडली बहना योजना के तहत पूछे गए सवाल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष भड़की। माधुरी पटेल ने पत्रकार से कहा आपने यह सवाल मुझे लिख कर देना था।
पत्रकार की स्वतंत्रता पर उठाए सवाल, कहां मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पहले मीडिया से सवाल लेते हैं फिर उसका जवाब देते हैं। पत्रकार ने पूछा था सवाल, केंद्र सरकार ने 9 साल में महिलाओं के लिए कौन सी योजना की लागू।
पत्रकार के सवाल पर आगबबूला हुई अखिल भारतीय महापौर परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष | देखिए वीडियो pic.twitter.com/rGGNQwpnsE
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) May 29, 2023