मध्यप्रदेश में NSUI जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा 16 मई को की गई थी लेकिन घोषणा के बाद से ही प्रदेश के दर्जनों जिलों में विरोध नियुक्ति को लेकर विरोध के स्वर उठे थे और कई जिलों में तो विवाद सड़कों तक में आ गया था और NSUI प्रदेशाध्यक्ष का पुतला तक फूक दिया गया था जिसे लेकर एनएसयूआई के राष्ट्रिय सचिव ने एक पत्र जारी करके विवाद में विराम लगा दिया था.
यह भी पढ़ें : सुहागरात के दूसरे दिन भाग गई लुटेरी दुल्हन
बता दें की खबरीलालडॉटनेट से बात करते हुए राष्ट्रिय सचिव एवं मध्यप्रदेश प्रभारी नितीश गौर ने बताया था कि घोषित की गईं नियुक्तियां विवादों के घेरे में आ गई थी,मध्यप्रदेश के कई कुछ में समन्वय नही बन पाया था, इसलिए अब समन्वय बैठक के बाद ही पुनः सूची जारी की गई है.
आज 2 जुलाई की देर रात NSUI ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल में नए अध्यक्षों की सूची जारी की है देखिए किसे किस जिले में मिली जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें : एमपी में NSUI जिलाध्यक्षों की सूची पर प्रदेश प्रभारी ने लगाई रोंक
यह भी पढ़ें : Guru Purnima 2023 Upay : गुरु पूर्णिमा के शुभ दिन में शाम तक कर लें ये जरुरी काम वर्ष आने वाले समय में रहेंगे मालामाल