खरगोन जिले आदिवासी बाहुल्य झिरन्या जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पुतला के काटझीरा में शमशान घाट नही होने के कारण रिमझीम बारिश में तंबू (टेंट) लगाकर एक बुजुर्ग महिला का दाह संस्कार आज किया गया। तंबू टेंट में अंतिम संस्कार की तस्वीर वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बुजुर्ग महिला 95 वर्षीय पारू बाई छीतर की आज मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने गिरते पानी में टेंट लगाकर अंतिम संस्कार किया। इस दौरान ग्रामीण में आक्रोश देखा गया। मृतक बुजुर्ग महिला रमेश और जगदीश ने बताया की शमशान घाट नही होने से ग्रामीण हमेशा परेशान रहते है। बारिश हो रही थी तंबू लगाकर माँ का अंतिम संस्कार किया। बारिश हमेशा ग्रामीणो के लिये आफत बनकर आती है।
यह भी पढ़ें : उमरिया निवासी युवक का कटनी जिले के विजयराघवगढ़ में मिला शव मचा हडकंप
ग्रामीण सुरेश ने बताया की लंबे समय से मांग की जा रही है लेकिन शमशान घाट यहाँ नही बनाया जा रहा है। मजबूर ग्रामीणो को बारिश में अंतिम संस्कार के लिये परेशान होते है। हलाकि ये तस्वीर शासन प्रशासन के विकास के दावे की जहाॅ पोल खोल रहे है वही आज भी ग्रामीणों को मांग के बाद मूलभूत सुविधा नही मिल रही है।
यह भी पढ़ें : विषैले नाग ने दुधमुंहे बेटे सहित माँ को बनाया अपना शिकार दोनों की हुई मौत पसरा मातम