सीधी के कुबरी बाजार में तथाकथित विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला के द्वारा आदिवासी युवक दसमत रावत के ऊपर पेशाब करने का मामला एक बार फिर चर्चा में है,घटना को लेकर बालाघाट क्षेत्र में नक्सलियों ने प्रवेश शुक्ला के किए गए कृत्य पर नाराजगी जाहिर करते हुए अपना सन्देश दिया है.
क्या लिखा है बैनर में
पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि बालाघाट के मलाजखंड और किरनापुर थाना क्षेत्र के जंगल से बरामद हुए बैनर और पोस्टर पुलिस को बरामद हुए है.जिसमे बताया जा हा है कि 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मानने का किया आव्हान साथ ही पोस्टर में मारे गए नक्सलियों की फ़ोटो और नाम लिखकर शहीद का दिया दर्जा गया है. साथ ही 22 अप्रैल 2023 को गढ़ी थाना क्षेत्र के कंदला के जंगल में हुई मुठभेड़ में मारी गई मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में 20 लाख की ईनामी नक्सली कमांडर ज्योति के मौत होने की भी की पुष्टि की गई है.
प्रवेश शुक्ला निशाने पर
‘नक्सलियों ने अपने बैनर में लिखा है की सीधी जिले के कुबरी बाजार में पेशाब कांड के अपराधी भाजपा विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला को जल्द से जल्द कड़ी सजा दो’
यह भी पढ़ें : MP में तेजी से फैलने लगा है आई फ्लू स्वास्स्थ्य विभाग ने जारी की एडवायजरी जानिए बचाव और राहत पाने के तरीके

Article / धर्मेन्द्र साहू
यह भी पढ़ें :