Shorts Videos WebStories search

नक्सलियों ने लगाया लाल बैनर पेसाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला को लेकर लिखा ये सन्देश

Editor

whatsapp

सीधी के कुबरी बाजार में तथाकथित विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला के द्वारा आदिवासी युवक दसमत रावत के ऊपर पेशाब करने का मामला एक बार फिर चर्चा में है,घटना को लेकर बालाघाट क्षेत्र में नक्सलियों ने प्रवेश शुक्ला के किए गए कृत्य पर नाराजगी जाहिर करते हुए अपना सन्देश दिया है.

क्या लिखा है बैनर में

पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि बालाघाट के मलाजखंड और किरनापुर थाना क्षेत्र के जंगल से बरामद हुए बैनर और पोस्टर पुलिस को बरामद हुए है.जिसमे बताया जा हा है कि 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मानने का किया आव्हान साथ ही पोस्टर में मारे गए नक्सलियों की फ़ोटो और नाम लिखकर शहीद का दिया दर्जा गया है. साथ ही 22 अप्रैल 2023 को गढ़ी थाना क्षेत्र के कंदला के जंगल में हुई मुठभेड़ में मारी गई मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में 20 लाख की ईनामी नक्सली कमांडर ज्योति के मौत होने की भी की पुष्टि की गई है.

प्रवेश शुक्ला निशाने पर

‘नक्सलियों ने अपने बैनर में लिखा है की सीधी जिले के कुबरी बाजार में पेशाब कांड के अपराधी भाजपा विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला को जल्द से जल्द कड़ी सजा दो’

यह भी पढ़ें :  MP में तेजी से फैलने लगा है आई फ्लू स्वास्स्थ्य विभाग ने जारी की एडवायजरी जानिए बचाव और राहत पाने के तरीके

Khabarilal
नक्सलियों ने लगाया लाल बैनर पेसाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला को लेकर लिखा ये सन्देश
Photo Source : Social Media

Article / धर्मेन्द्र साहू 

यह भी पढ़ें : 

Featured News प्रवेश शुक्ला बालाघाट
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!