मध्य प्रदेशस्टेट न्यूज

MP Board ने प्रदेश भर के 31 शिक्षकों और 9 परीक्षा केंद्रों पर लगाया प्रतिबन्ध देखिए सूची

एमपी के 31 शिक्षकों को सदैव के लिए परीक्षा कार्य से वंचित कर दिया गया है साथ ही 9 परीक्षा केन्द्रों को अगले 10 वर्ष के लिए प्रतिबंधित किया गया है.

Madhya Pradesh Board of Secondary Education Bhopal : MP में सत्र 2022-23 पूरे मध्यप्रदेश में हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल वार्षिक परीक्षा के दौरान हुए नकल प्रकरण और पेपर लीक की खबरों ने काफी सुर्खिया बटोरी है, वही माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने भी नकल प्रकरणों से जुड़े 31 शिक्षकों सदैव के लिए वंचित कर दिया है साथ ही उक्त प्रकरण से जुड़े प्रदेश के 9 परीक्षा केन्द्रों पर अगले 10 वर्ष के लिए प्रतिबन्ध लगा दिया है.

बोर्ड ने अपने आदेश में लिखा है

माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा वर्ष 2022-23 की आयोजित हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं में प्रश्न-पत्रों की गोपनीयता भंग करने में लिप्त शिक्षकों को मण्डल के समस्त पारिश्रमिक कार्यों से सदैव के लिए वंचित (Debar) किया जाता है। साथ ही संबंधित परीक्षा केन्द्रों को आगामी 10 वर्षों ( 2023-24 से 2033 तक) के लिए परीक्षा आयोजन हेतु परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया जावे।

यह भी पढ़ें : Mobile Battery Charging: क्या आप भी मोबाइल फ़ोन की बैटरी चार्ज करने में कर रहे हैं गलतियाँ  जानिए  फोन की बैटरी कब करें चार्ज?

परीक्षा कार्य से सदैव के लिए वंचित किए गए शिक्षकों की लिस्ट

1- श्री प्रताप सिंह नरवरिया, शास. उ.मा.वि. भैसरोली, बागचीनी, जिला मुरैना

2- श्री भूपेन्द्र सिंह यादव, शास. उ.मा.वि., उम्मेद गढ़ बासी, जीरा, जिला मुरैना

3- श्री गोपाल पाराशर, शास. माध्यमिक विद्यालय, कुम्हेरी, जौरा, जिला मुरैना

4- श्री पवन शर्मा, शास. माध्यमिक विद्यालय, कुम्हेरी, जीरा, जिला मुरैना

5- श्री राकेश रावत, शास प्राथमिक विद्यालय, बघेले का पुरा, जौरा, जिला मुरैना

6- श्री हुकुम चन्द्र लचीरिया, प्राचार्य, शास हाईस्कूल सिगारा, ब्लॉक घाटीगांव, जिला ग्वालियर

7- श्री विवेक कुमार लिटोरिया, उमाशि, शास. कन्या उमावि, गेंडे वाली सड़क लश्कर, जिला ग्वालियर

8- श्री फागू लाल पटेल, प्राचार्य, शास, उमावि, सर्रा, जिला दमोह

9- श्री पुरषोत्तमलाल कुर्मी, हाईस्कूल शिक्षक, सर्रा, जिला दमोह

10 श्री रामप्रसाद गोटिया, शास उमावि, सैलवाडा, तेन्दूखेडा जिला दमोह

11- श्री छोटू रजक, नृत्य, शास. उमावि, सैलवाडा, तेन्दूखेडा, जिला दमोह

12- श्री विनायक तिवारी, उ.मा.शि. अशा सेन्ट जेवियर स्कूल, कोयलारी, जिला उमरिया

13- श्री जेवियर खलको, शिक्षक अशा सेन्ट जेवियर स्कूल, कोयलारी, जिला उमरिया

14- श्री अमित मिश्रा, उ.मा.शि. अशा सेन्ट जेवियर स्कूल, कोयलारी, जिला उमरिया

15- श्री नेमन कौल, उ.मा.शि. अशा सेन्ट जेवियर स्कूल, कोयलारी, जिला उमरिया

16- श्री रमेश चन्द्र भबेर, प्राचार्य, शास. मॉडल स्कूल नालछा जिला धार

17- श्री रविन्द्र कोचली. सहा केन्द्राध्यक्ष, शास कन्या हाईस्कूल, नालछा, जिला पार

18- श्री मुकेश नायक, लिपिक शास कन्या हाईस्कूल, नालछा जिला धार

19- श्री मयंक इनदुलकर, शास. कन्या हाईस्कूल, नालछा जिला धार

20- श्री सुमित यादव, शास कन्या हाईस्कूल, नालछा जिला धार

21- श्री बलसिंह चौहान, उ.मा.शि. शास. उमावि बोकराटा, जिला बड़वानी

22- श्री दिलीप सिंह अवास्या, उ.मा.शि. शास. उमाबि लिम्बी जिला बड़वानी

23- सुश्री रेखा बैरागी. उ.मा.शि. शास. उत्कृष्ट उ.मा.वि. जीरापुर, जिला- राजगढ़

24- श्री रामसागर शर्मा, उ.मा.शि. शास. कन्या उमावि, जीरापुर, जिला राजगढ़

25- श्री धनराज पाटीदार, उ.मा.शि. शास. उमावि, पीपल्याकुल्मी, जिला राजगढ़

26- श्री राजकुमार सक्सैना, प्राचार्य, शा. हाईस्कूल निपनिया जाट, भोपाल

27- श्रीमती रेखा गोयल, शा. उमावि, चांदवड, भोपाल

28- श्री पवन सिंह, पर्यवेक्षक, विद्या सागर स्कूल, भानपुर जिला भोपाल

29- श्री विश्वनाथ सिंह, पर्यवेक्षक विद्या सागर स्कूल, भानपुर, जिला भोपाल

30- श्री रमाशंकर अहिरवार, उ.मा.शि. शास. उमावि इंटखेड़ी, जिला रायसेन

31- श्री निर्भय सिंह नवेदी, उ.मा.शि. शास. उमादि बीकलपुर, जिला रायसेन

परीक्षा के लिए अगले 10 वर्प्रष के लिए तिबंधित किए गए स्कूलों की सूची

 

  1. सेन्ट्रल एकेडमी कान्वेंट हाईस्कूल, भगत सिंह कॉलोनी, जिला मुरैना
  2. न्यू आदर्श उ.मा.वि. नरसिंह नगर, जिला ग्वालियर
  3. शा.उ.मा.वि. सैलवाड़ा, तेन्दूखेड़ा, जिला दमोह
  4. सेंट जेवियर उमावि, कोयलारी, जिला उमरिया
  5. शा. कन्या हाईस्कूल, नालछा जिला धार
  6. शास. बालक उ.मा.वि. बड़वानी, जिला बड़वानी
  7. शास. उ.मा.वि. पीपल्याकुल्मी, जिला राजगढ़
  8. विद्या हायर सेकेण्डरी स्कूल, भानपुर, जिला भोपाल
  9. शास. उ.मा.वि. प्रतापगढ़, जिला रायसेन
MP Board ने प्रदेश भर के 31 शिक्षकों और 9 परीक्षा केंद्रों पर लगाया प्रतिबन्ध देखिए सूची
Source : Social Media
MP Board ने प्रदेश भर के 31 शिक्षकों और 9 परीक्षा केंद्रों पर लगाया प्रतिबन्ध देखिए सूची
Source : Social Media

Sanjay Vishwakarma

संजय विश्वकर्मा (Sanjay Vishwakarma) 41 वर्ष के हैं। वर्तमान में देश के जाने माने मीडिया संस्थान में सेवा दे रहे हैं। उनसे servicesinsight@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। वह वाइल्ड लाइफ,बिजनेस और पॉलिटिकल में लम्बे दशकों का अनुभव रखते हैं। वह उमरिया, मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने Dr. C.V. Raman University जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में BJMC की डिग्री ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker