नहाने के दौरान एक युवक की नदी में डूबने से मौत का मामला उमरिया जिले के पाली थानान्तर्गत घुनघुटी चौकी के ग्राम चौरी से आया है, जहा से गुजरने वाली सोन नदी में नहाने के दौरान ग्राम बन्नौदा निवासी युवक की मौत हो गई है और मृतक के शव की तलाश में पुलिस को 12 घंटे के रेस्क्यू के बाद युवक का शव मिला है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल दिनांक 24 अगस्त की दोपहर उमरिया जिले के पाली थानान्तर्गत घुनघुटी चौकी के ग्राम चौरी में अपने मामा के घर बन्नौदा निवासी विजय अगरिया पिता नन्नेलाल अगरिया आया हुआ था और सोन नदी में नहाने के लिए गया हुआ था लेकिन जब युवक समय से वापस नही लौटा तो पता साजी की गई और परिजनो ने देखा की नदी के किनारे कुछ कपडे पड़े हुए है जिसे देखने के बाद घुनघुटी को सूचना दी गई.
यह भी पढ़ें : बच्ची के आंख से निकल रहा पत्थर देख कर रह जाएगे हैरान
सूचना काफी देर मिलने से रात में रेस्क्यू आपरेशन शुरू नही किया जा सका लेकिन 25 अगस्त की सुबह तड़के से ही चौकी प्रभारी घुनघुटी शैलेन्द्र चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे और SDRF की टीम के साथ साथ स्थानीय गोताखोरों की मदद से मृतक के शव की तलाश में जुट रहे SDRF की टीम और स्थानीय गोताखोर की टीम को टीक 12 घंटे के बाद युवक का शव मिला है.
यह भी पढ़ें : बस पलटने से तीन की हुई मौत दो दर्जन यात्री हुए घायल
तालाब में मवेशी निकालने गये पालक की डूबने से मौत
वही इंदवार थानान्तर्गत अमरपुर चौकी के ग्राम बचहा निवासी फूलचंद पिता लाला साहू उम्र 46 वर्ष की तालाब मे डूबने से मौत हो गई है।बताया जाता है कि मृतक गृहग्राम बचहा से 5 किमी दूर ग्राम बड़छड़ (करसरा) पालतू मवेशी भैंस खरीदने गया था।मवेशी खरीदकर वापस आ रहा था,तभी बड़छड़ पंचायत भवन के पास मौजूद तालाब में भैंस चली गई,बताया जाता है कि इसी भैंस को निकालने मृत युवक तालाब में घुस गया और देखते देखते गहरे पानी मे समा गया,बाद में उसकी मौत हो गई।घटना की जानकारी पर मौके पर पुलिस पहुंची और आवश्यक कार्यवाही कर शव को कब्जे में ली है।इस मामले में मृतक के पुत्र होशियार साहू की जानकारी पर अमरपुर पुलिस ने मर्ग कायमी कर पीएम आदि की कार्यवाही कर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें : 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी दोबारा हुआ गिरफ्तार 2021 में भी पकड़े गए थे रंगेहाथ