Shorts Videos WebStories search

MP के उमरिया में डूबने से हुईं दो मौतें 12 घंटे SDRF के रेस्क्यू बाद मिला युवक का शव

Content Writer

whatsapp

नहाने के दौरान एक युवक की नदी में डूबने से मौत का मामला उमरिया जिले के पाली थानान्तर्गत घुनघुटी चौकी के ग्राम चौरी से आया है, जहा से गुजरने वाली सोन नदी में नहाने के दौरान ग्राम बन्नौदा निवासी युवक की मौत हो गई है और मृतक के शव की तलाश में पुलिस को  12 घंटे के रेस्क्यू के बाद युवक का शव मिला है.

यह भी पढ़ें : विजयराघवगढ़ का जनादेश आया सामने जानिए संजय पाठक चुनाव लड़ेगे की नहीं और जिन्होंने वोट नही दिया उन्हें क्या कहा संजय पाठक ने

क्या है पूरा मामला

दरअसल दिनांक 24 अगस्त की दोपहर उमरिया जिले के पाली थानान्तर्गत घुनघुटी चौकी के ग्राम चौरी में अपने मामा के घर बन्नौदा निवासी विजय अगरिया पिता नन्नेलाल अगरिया आया हुआ था और सोन नदी में नहाने के लिए गया हुआ था लेकिन जब युवक समय से वापस नही लौटा तो पता साजी की गई और परिजनो ने देखा की नदी के किनारे कुछ कपडे पड़े हुए है जिसे देखने के बाद घुनघुटी को सूचना दी गई.

यह भी पढ़ें : बच्ची के आंख से निकल रहा पत्थर देख कर रह जाएगे हैरान

MP के उमरिया में डूबने से हुईं दो मौतें जानिए पिछले 12 घंटे से कहा चल रहा है SDRF की टीम का रेस्क्यू

सूचना काफी देर मिलने से रात में रेस्क्यू आपरेशन शुरू नही किया जा सका लेकिन 25 अगस्त की सुबह तड़के से ही चौकी प्रभारी घुनघुटी शैलेन्द्र चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे और SDRF की टीम के साथ साथ स्थानीय गोताखोरों की मदद से मृतक के शव की तलाश में जुट रहे  SDRF की टीम  और स्थानीय गोताखोर की टीम को टीक 12 घंटे के बाद युवक का शव मिला है.

यह भी पढ़ें : बस पलटने से तीन की हुई मौत दो दर्जन यात्री हुए घायल

तालाब में मवेशी निकालने गये पालक की डूबने से मौत

वही इंदवार थानान्तर्गत अमरपुर चौकी के ग्राम बचहा निवासी फूलचंद पिता लाला साहू उम्र 46 वर्ष की तालाब मे डूबने से मौत हो गई है।बताया जाता है कि मृतक गृहग्राम बचहा से 5 किमी दूर ग्राम बड़छड़ (करसरा) पालतू मवेशी भैंस खरीदने गया था।मवेशी खरीदकर वापस आ रहा था,तभी बड़छड़ पंचायत भवन के पास मौजूद तालाब में भैंस चली गई,बताया जाता है कि इसी भैंस को निकालने मृत युवक तालाब में घुस गया और देखते देखते गहरे पानी मे समा गया,बाद में उसकी मौत हो गई।घटना की जानकारी पर मौके पर पुलिस पहुंची और आवश्यक कार्यवाही कर शव को कब्जे में ली है।इस मामले में मृतक के पुत्र होशियार साहू की जानकारी पर अमरपुर पुलिस ने मर्ग कायमी कर पीएम आदि की कार्यवाही कर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें : 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी दोबारा हुआ गिरफ्तार 2021 में भी पकड़े गए थे रंगेहाथ

MP के उमरिया में डूबने से हुईं दो मौतें जानिए पिछले 12 घंटे से कहा चल रहा है SDRF की टीम का रेस्क्यू
Source : Social Media

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News उमरिया
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।