जिंदा व्यक्ति की शव यात्रा निकालने का मामला मध्य प्रदेश के धार जिले से आया है जहां एक जिंदा व्यक्ति की ही सब यात्रा निकाल दी गई दरअसल बीते 15 दिनों से पूरे मध्य प्रदेश में बारिश नहीं हो रही है बारिश नहीं होने से एक और जहां गर्मी चरम सीमा पर है वहीं किसान भी काफी परेशान है खेतों में धान की फसल सूख रही है मध्य प्रदेश सरकार भी इस बात को लेकर चिंतित है कि कहीं चुनावी समय में सूखा न पड़ जाए, बारिश को लेकर के प्रदेश में तरह-तरह के टोटके किए जा रहे हैं वही धार जिले में मानसून रूठा हुआ है धरमपुरी सहित क्षैत्र में अच्छी बारिश के लिए नगर में जिंदा व्यक्ति की शवयात्रा निकाली गई। शव यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
यह भी पढ़ें : जंगली हाथी के वार से गौतम की बेटी लक्ष्मी की हुई मौत हमले का बताया जा रहा है ये संभावित कारण
जिंदा व्यक्ति की शवयात्रा के दौरान नगर के लोगों ने अच्छी बारिश की प्रार्थना की।। प्राचीन मान्यता के अनुसार जिंदा व्यक्ति की शव यात्रा निकालने से बरसात होती है और इसी मान्यता के चलते आज झंडा चौक से जीवित व्यक्ति की शव यात्रा निकाली गई। जिसमें कई लोग शामिल हुए। बता दे यहां बारिश न होने से लोग बड़े निराश है। किसानों को अपनी फसलों की चिंता सताए जा रही है। शवयात्रा देर शाम को झंडा चौक से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए राजबाड़ा चौक में आकर समापन किया गया।
यह भी पढ़ें : दिल्ली की ओर जाने वाली 200 से अधिक ट्रेनें हुई रद्द बताया गया ये बड़ा कारण
यह भी पढ़ें : अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार प्रधान आरक्षक की मौत