जंगली हाथी के वार से गौतम की बेटी लक्ष्मी की हुई मौत हमले का बताया जा रहा है ये संभावित कारण - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

जंगली हाथी के वार से गौतम की बेटी लक्ष्मी की हुई मौत हमले का बताया जा रहा है ये संभावित कारण

Editor

whatsapp

बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व में अब कुछ ही दिनों बात हाथी महोत्सव होना था,जिसमे साल भर बाद वन्यजीव प्रेमी काफी नजदीक से बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व के विभागीय हाथियो को नजदीक से देखते है लेकिन हाथी महोत्सव के कुछ दिन पूर्व ही वन्यजीव प्रेमियों को मायूस कर देनी वाली खबर आ गई।

दरअसल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र कलवाह के जनाड बीत में मौजूद विभागीय हाथियों के कैंप में 2 सितंबर की सुबह मादा हाथी लक्ष्मी मृत पाई गई। घटना की सूचना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में लक्ष्मी का पीएम 3 वन्य प्राणी चिकित्सा दल के द्वारा किया गया। लक्ष्मी की मौत की सूचना मिलती ही वन्य जीव प्रेमियों के में मायूसी की लहर दौड़ गई।

यह भी पढ़ें : BSNL का धमाकेदार प्लान 100 रुपये में के खर्चे में 12 महीने करें बात पढ़िए पूरी डिटेल

बीते की दिनों से कैंप का चक्कर लगा रहा था जंगली हाथी

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वरिष्ठ अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बीते कई दिनों से जंगली हाथी उक्त कैंप के चक्कर लगा रहा था, हालांकि जब जंगली हाथी आता था तो सामान्य तरीके से खड़ा रहता था और महावत के साथ भी अच्छे से पेश आता था साथ ही गौतम हाथी के परिवार के साथ भी वह घुल मिल रहा था।

यह भी पढ़ें : प्राइवेट नौकरी वालों को भी मिलेगी हर माह 16 हजार की पेंशन LIC की इस योजना में करना होगा एकमुश्त निवेश

लक्ष्मी के आन्तरिक अंगो में लगी चोट

लेकिन शुक्रवार की रात जंगली हाथी अचानक हमलावर हो गया और 5 वर्षीय मादा हाथी लक्ष्मी को चोट पहुंचा दी साथ ही कैंप पर भी उसने काफी तोड़फोड़ की कैंप की फेंसिंग खिड़की को तोड़ दिए और हाथियों के लिए बने हौदे गड्ढे को भी नुकसान पहुंचा दिया। जंगली हाथी के हमले से माता हाथी लक्ष्मी के आंतरिक अंगों में गंभीर चोट लग गई और अधिक मात्रा में रक्त स्राव हो गया जिससे उसकी मौत हो गई, लक्ष्मी के पृष्ठ भाग में हाथी के दांत के निशान भी मिले हैं।

यह भी पढ़ें : Good Luck Charms: रोज सुबह उठते ही करें ये 4 काम आएगी आएगी सुख-समृद्धि हो जाएँगे मालामाल

क्यों किया हमला

वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट्स की अगर माने तो जंगली हाथी जब किसी हथिनी को पसंद कर लेते हैं तो उसे साथ में चलने का आग्रह करते हैं, साथ में चलने का आग्रह करने के लिए वह अपने दोनों बड़े-बड़े दांतों से हंसने को पीछे से धकेलते हुए ले जाने की कोशिश करते हैं,साथ ही जब गुस्से में भी किसी दूसरे हाथी पर हमला करते है तो ऐसे ही पीछे से अपने दांतों में वार करते है, हालांकि वाइल्डलाइफ एक्सपर्टस का कहना है कि लक्ष्मी की आयु महज अभी 5 वर्ष की थी और उसे वयस्क होने में लगभग 10 साल बाकी थे,इसलिए इस बात की सम्भवना न के बराबर है कि जंगली हाथी उसे साथ मे ले जाने की कोशिश कर रहा था।

 यह भी पढ़ें : Bank Holidays in September 2023: 16 दिन सितंबर में बैंक रहेंगे बंद RBI ने जारी की लिस्ट देखिए पूरी सूची

हमले के दौरान पूरा कुनबा था मौजूद

माना जा रहा है कि किसी और बात से नाराज होकर के जंगली हाथी ने कैंप में उत्पाद मचाया है इस दौरान उसकी नजरों के सामने लक्ष्मी आ गई तो उसने लक्ष्मी को भी मारकर घायल कर दिया। हालांकि जब वह लक्ष्मी को चोट पहुंचा रहा था उसे समय कैंप में लक्ष्मी के पिता गौतम उसकी मां अनारकली और लक्ष्मी की छोटी बहन गायत्री भी मौजूद थी।

यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2023: जानिए शारदीय नवरात्र कब से होगा शुरू क्या घटस्थपाना की तारिख और शुभ मुहूर्त

Bandhavgarh Tiger Reserve Featured News उमरिया
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!