- खेत में निर्माण के दौरान,, पिल्लर खुदाई में मिले चांदी के सिक्कें….
- नरसिंहपुर के ग्राम लोकीपार के एक किसान को मिले चांदी के सिक्के…
- सिक्कों में 1904और विक्टोरिया की तस्वीर है अंकित
- पुलिस ने बनाया पंचनामा
- आज पहुचेंगी पुरातत्व विभाग की टीम….
यह भी पढ़ें : Urfi Javed के New Look पर PeTA India ने जताया कड़ा ऐतराज तो उर्फी ने दिला दी हथिनी ‘लक्ष्मी’ की याद
एक किसान अपने खेत में बने मंदिर के पास टीन सेट का निर्माण कर रहा था. उसी दौरान पिलर के गड्ढे किए जा रहे थे. थे तभी एक गड्ढे में धातु की आवाज सुनाई दी और जब उसे देखा गया तो उसमें सिक्कों से भरा एक मिट्टी का मटका मिला जिसमें रानी विक्टोरिया के शासनकाल के सन 1904 के चांदी के सिक्के भरे हुए थे सिक्के पर अंग्रेजी शासन काल के दौरान विक्टोरिया का मुकुट बना हुआ है और उस पर ₹1 अंक अंकित है सूचना तत्काल पुलिस ने आकर इन बेसकीमती सिक्कों को जप्त कर लिया है किया आज फिर उस स्थान पर खुदई कर देखा जाएगा कि कहीं और कोई खजाना तो नहीं है पुलिस के बतायेनुसार शैलेंद्र दुबे नामक किसान के खेत में यह सिक्के मिले हैं….
यह भी पढ़ें : BJP की जन आशीर्वाद यात्रा में हुआ पथराव विधायक की गाड़ी के टूटे कांच