25.1 bhopal
Subscribe
होम स्टेट न्यूज देश विदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्डलाइफ
---Advertisement---

बड़ामलहरा में धीरेन्द्र शास्त्री ने लगाया दिव्य दरबार आधा सैकड़ा लोगो को पढ़ाई पर्ची

कृषि उपज मंडी परिसर में बागेश्वर धाम के संत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने आज मंगलवार को दिव्य दरबार लगाया  जिसमे आधा सैकड़ा लोगो को बुलाकर उनको पर्ची में लिखी अर्जी व संकट के निदान बताए । इस दौरान ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

कृषि उपज मंडी परिसर में बागेश्वर धाम के संत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने आज मंगलवार को दिव्य दरबार लगाया  जिसमे आधा सैकड़ा लोगो को बुलाकर उनको पर्ची में लिखी अर्जी व संकट के निदान बताए । इस दौरान उन्होंने टोटका टोनका से दूर रहने केवल हनुमान जी बालाजी बागेश्वर धाम से जुड़ने की लोगो से अपील की ।

यह भी पढ़ें : List of Govt Job Opportunities:  छूट न जाए सुनहरा मौका इस सप्ताह करिए आवेदन इन सरकारी नौकरियों में

देखिए तस्वीरें

उनके दिव्य दरबार मे भूत प्रेत बाधा से ग्रसित लोग भी भारी संख्या में पहुंचे । आज के दिव्य दरबार मे पहुंचे लाखों लोगो मे फ्रांस से एन आर आई ,बंगाल, राजस्थान,पंजाब,बिहार , उत्तर प्रदेश , महाराष्ट्र, भोपाल ,दिल्ली समेत क्षेत्र एवम सागर संभाग के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए । इस दौरान चेन स्नेचिंग व जेब कतरी व समान चोरी की घटनाएं भी जमकर हुई । ज्ञात हो उक्त तीन दिवसीय संगीत मयी हनुमान  कथा का आयोजन विधायक प्रद्युम्न सिंह नगर परिषद अध्यक्ष निशा आनन्द सिंह बुन्देला व उनकी सहयोगी मित्र मंडली द्वारा कराया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें : आरोप : लाड़ली बहना योजना के प्रारंभ होते ही बंद हुआ बैगा पोषण आहार भत्ता

Leave a Comment