Shorts Videos WebStories search

बड़ामलहरा में धीरेन्द्र शास्त्री ने लगाया दिव्य दरबार आधा सैकड़ा लोगो को पढ़ाई पर्ची

Editor

whatsapp

कृषि उपज मंडी परिसर में बागेश्वर धाम के संत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने आज मंगलवार को दिव्य दरबार लगाया  जिसमे आधा सैकड़ा लोगो को बुलाकर उनको पर्ची में लिखी अर्जी व संकट के निदान बताए । इस दौरान उन्होंने टोटका टोनका से दूर रहने केवल हनुमान जी बालाजी बागेश्वर धाम से जुड़ने की लोगो से अपील की ।

यह भी पढ़ें : List of Govt Job Opportunities:  छूट न जाए सुनहरा मौका इस सप्ताह करिए आवेदन इन सरकारी नौकरियों में

देखिए तस्वीरें

Khabarilal

उनके दिव्य दरबार मे भूत प्रेत बाधा से ग्रसित लोग भी भारी संख्या में पहुंचे । आज के दिव्य दरबार मे पहुंचे लाखों लोगो मे फ्रांस से एन आर आई ,बंगाल, राजस्थान,पंजाब,बिहार , उत्तर प्रदेश , महाराष्ट्र, भोपाल ,दिल्ली समेत क्षेत्र एवम सागर संभाग के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए । इस दौरान चेन स्नेचिंग व जेब कतरी व समान चोरी की घटनाएं भी जमकर हुई । ज्ञात हो उक्त तीन दिवसीय संगीत मयी हनुमान  कथा का आयोजन विधायक प्रद्युम्न सिंह नगर परिषद अध्यक्ष निशा आनन्द सिंह बुन्देला व उनकी सहयोगी मित्र मंडली द्वारा कराया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें : आरोप : लाड़ली बहना योजना के प्रारंभ होते ही बंद हुआ बैगा पोषण आहार भत्ता

Dheerendra Shastri ki Ramkatha Featured News छतरपुर पंडित धीरेन्‍द्र कृष्‍ण शास्‍त्री बड़ामलहरा
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!