देश के महान अभियंता मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाने वाले इंजीनीयर्स डे पर विद्युत अभियंताओ ने संजय ताप विद्युत गृह बिरसिंहपुर में कार्यक्रम आयोजित किया।
यह भी पढ़ें : मौसम विभाग ने जारी किया Red और Orange Alert 31 जिलों में होगी भारी बारिस
बिरसिंहपुर कॉलोनी स्थित सभा गृह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि व्ही के कैलासिया (मुख्य आतिथ्य) के अलावा अभियंता संघ महासचिव विकास शुक्ला,मालवीय जी, एच के त्रिपाठी,डब्लू ए खान,एस सी जुनेवाल, (सभी अतिरिक्त मुख्य अभियंता ) का स्वागत किया ।
यह भी पढ़ें : चंदिया वेयर हाउस के पास पलटी बस पढ़िए घायलों के नाम
सर्वप्रथम कार्यक्रम मे महान अभियंता मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या की मूर्ति का मुख्य अतिथि एवम विशिष्ट अतिथियों द्वारा माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित किया गया।इस दौरान मुख्य रूप से अभियंता एस एस सराफ,पी के जैन उपस्तिथ रहे।
अभियंता दिवस पर मुख्य अभियंता व्हीके के कैलासिया ने कहा कि हम अभियन्ताओं को प्रदेश हित के लिए शासन/प्रशासन के साथ समन्वय बनाते हुए बेहतर कार्य करने की ज़रूरत है।
यह भी पढ़ें : Offline UPI Payment : बिना इन्टरनेट के आप कर सकते हैं यूपीआई से भुगतान 10 स्टेप में जाने ऑफलाइन पेमेंट करने का तरीका
इस अवसर पर अभियंता हरिमोहन कुशवाहा ने सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या की उपलब्धियों को याद करते हुए उनके कार्यों की जीवनी प्रस्तुत की।अभियंता दिवस के इस खास कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभियंताओं ने समाज देश और विश्व के उत्थान के लिए अभियंत्रिकी कौशल के सफलतम योगदान देने का वचन लिया।
यह भी पढ़ें : List of Govt Job Opportunities: छूट न जाए सुनहरा मौका इस सप्ताह करिए आवेदन इन सरकारी नौकरियों में
कार्यक्रम में मंच संचालन विवेक द्विवेदी ने किया व अभियंता महेंद्र शुक्ला ने आभार व्यक्त किया।उक्त अवसर पर अभियन्ता संघ से क्षेत्रीय पदाधिकारी व अभियंता शिवेंद्र त्रिपाठी (क्षेत्रीव सचिव) , पंकज गजभिए, पुष्पेंद्र शर्मा , शिवम सिंह , मयंक शर्मा , नीलांश गुरु, जितेंद्र कुशवाहा, जुगल सिंह, कुंदन सिंह , नीलेश विश्वकर्मा, हिमांशु मिश्रा, प्रमोद पटेल, सुनील भोयर सहित क़ई अभियंता मौजूद रहे।