शहपुरा जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा चलाया जा रहा मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड अभियान
डिण्डौरी जिले की शहपुरा तहसील को जिला बनाने की मांग सन 1977 से लगातार चल रही है। इसके लिए शाहपुरा जिला बनाओ संघर्ष समिति लगातार प्रयास कर रही है कई बार मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया मशाल जुलूस निकाला गया आंदोलन हुए। लेकिन इस और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ध्यान बिल्कुल भी नहीं जा रहा है।
यह भी पढ़ें : SBI SCO Recruitment 2023: 439 पदों पर निकली भर्ती 45 वर्ष तक के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन पढ़िए पूरी जानकरी
चिट्ठी लिखकर की जारी हैं मांग
शहपुरा जिला बनाओ संघर्ष समिति के द्वारा शहपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर अब मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें लोग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पत्र लिखते हुए शहपुरा को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं। अब यह मुहिम तीव्र गति पर चल रही है लोगों ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि जल्द से जल्द वे शहपुरा आएं और शहपुरा को जिला बनाएं जिससे कि इस आदिवासी पिछड़े क्षेत्र का संपूर्ण विकास हो सके।
यह भी पढ़ें : RPSC Recruitment 2023: सांख्यिकी अधिकारी के पदों पर निकली भर्ती पढ़िए पूरी जानकारी
शहपुरा जिला बनाओ संघर्ष समिति की है मुहिम
शहपुरा जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष पत्रकार भीमशंकर साहू ने बताया कि हमारी मुहिम लगातार चल रही है हम 46-47 वर्षों से शहपुरा को जिला बनने की राह देख रहे हैं लेकिन राजनीतिक उदासीनता के चलते इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसलिए हम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग करते हैं कि वह जल्द से जल्द शहपुरा को मध्यप्रदेश का अगला जिला घोषित करें।