रीवा जिले के अतरैला थाना अंतर्गत लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान में महिलाओ का एक गिरोह के चोरी करने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया आपको बता दे कि लगभग 3 बजे लक्ष्मी ज्वेलर्स अतरैला जिसको राजेंद्र सोनी नाम के व्यापारी संचालित करतें हैं जहा 3 महिला मुंह ढक कर समान लेने के बहाने आई मौका पाकर 1 पॉकेट सोने से भरी लाकेट जिसका वजन लगभग 25 से 30 ग्राम था उसे लेकर फरार हो गई काफी पता तलाश के बाद भी उन महिलाओं का कोई सुराग नहीं लगा जिससे व्यापारी राजेंद्र सोनी द्वारा अतरैला पुलिस को सूचना दी गई जहा पुलिस मामले की जॉच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है.

यह भी पढ़ें : SBI SCO Recruitment 2023: 439 पदों पर निकली भर्ती 45 वर्ष तक के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन पढ़िए पूरी जानकरी
यह भी पढ़ें : RPSC Recruitment 2023: सांख्यिकी अधिकारी के पदों पर निकली भर्ती पढ़िए पूरी जानकारी