Shorts Videos WebStories search

सटोरियों को पकड़ने गए SI सहित दो आरक्षकों पर गंभीर अपराध दर्ज

Editor

whatsapp

Highlights

  • एमके सिटी में क्राइम ब्रांच और सिरोल पुलिस की दबिश फ्लैट से 15 सटोरीए दबोचा दो लैपटॉप और 30 मोबाइल बरामद
  • सट्टा पकढ़ते समय सटोरियों से 23 लाख खाते में डलवाये एस आई ओर दो पुलिसकर्मियों पर एफ आई आर फिर तीनों सस्पेंड
  • ग्वालियर पुलिस ने किया चोरों वाला काम
  • एस आई मुकुल यादव,प्रा आरक्षक राहुल यादव, आरक्षक विकास तोमर तीनों पुलिसकर्मियों ने खाकी को किया शर्मसार

यह भी पढ़ें : पुलिस की रेड से जुड़े के फड़ में मची भगदड़ एक युवक की मौत जानिए किस पर हुआ 302 का मामला दर्ज

पढ़िए आदेश में क्या लिखा ग्वालियर एसपी ने

थाना प्रभारी सिरोल की ओर से दिनांक- 17.09.2023 को सूचित किया गया कि फरियादी आशीष सोनी पुत्र स्वo शम्भूदयाल सोनी निवासी छोटा बाजार, विलकियों का मोहल्ला दतिया व्दारा एक लिखित आवेदन पत्र नगर पुलिस अधीक्षक, विश्वविद्यालय के नाम से दिया गया ।

Khabarilal

जिसमें लेख किया गया कि दिनांक- 16.09.2023 को रात्रि करीब 08.45 से 09.15 बजे के बीच एम0के0सिटी ‘ई’ ब्लाक पर गार्ड के माध्यम से फ्लेट से बुलवाकर वापसी पर 04 लोग उपर मेरे फ्लेट में आये और अपने आपको कायम ब्रांच ग्वालियर पुलिस बताकर सट्टा खिलाने के नाम पर झूठे केश में फसाकर जिंदगी भर जेल में सडाने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें : यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने किसानों के खेतों में जाकर फसलों का लिया जायजा

उनके अकाउन्ट्स की जानकारी ली तथा 23 लाख 15 हजार रूपये उनके खाते से किसी अन्य खाते में ट्रांसफर करवा लिये व 10 हजार रूपये नगद व दो रेडमी मोबाइल ले लिये ।

उक्त शिकायती आवेदन पर उ0नि० मुकुल यादव थाना गोले का मंदिर एवं कार्य0 प्र0आर0 261 विकास तोमर थाना अपराध ग्वालियर व आर0 2089 राहुल यादव थाना अपराध ग्वालियर के विरूद्ध थाना सिरोल पर अप0क0- 350 / 2023 धारा 384,389, 294, 506, 34 ता०हि० का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया है ।

यह भी पढ़ें : बस और डंपर में जोरदार भिड़ंत लगभग 15 लोग गम्भीर रूप से घायल

उपरोक्तानुसार पुलिस सेवा में होते हुए उ0नि० मुकुल यादव थाना गोले का मंदिर एवं कार्य0 प्र0आर0 261 विकास तोमर थाना अपराध ग्वालियर व आर0 2089 राहुल यादव थाना अपराध ग्वालियर व्दारा प्रथम दृष्ट्या कर्मचारी आचरण संहिता के विपरीत आचरण करते हुए पुलिस सेवा शर्तों के विपरीत कार्य करने के लिये तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर पुलिस लाइन सम्बद्ध किया जाता । निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा तथा बिना अनुमति के यह मुख्यालय नहीं छोडेंगे ।

यह भी पढ़ें : पिचिंग स्टोन में उलझा विसर्जन कुंड 2 साल से कछुआ गति से चल रहा है निर्माण

Featured News ग्वालियर
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!