- पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से लगाई मदद की गुहार।
- पन्ना के ग्राम पुराना पन्ना में में पुरानी रंजिश के चलते 23 वर्षीय युवक पर हथगोला से हमला
- मुँह और हाँथ पैरो में आई गंभीर चोट।
पन्ना कोतवाली थाना अंतर्गत सिविल लाइन चौकी के पुराना पन्ना में एक मामला सामने आया है जहां पुरानी रंजिश के चलते एक 23 वर्षीय युवक पर हथगोला फोड़ कर जान से मारने का प्रयास किया गया।
घटना में युवक के मुंह और हाँथ पैरो में गंभीर चोटें आई है जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवाया गया है।
1 बताया जा रहा है कि प्रदीप वर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी पुराना पन्ना जिसका मोहल्ले के ही कुछ लोगो से कुछ वर्ष पूर्व बोर से पानी भरने को लेकर विवाद हुआ था जिसके चलते दो युवक उसे अपने साथ ले गए और आग सेंकने के द्वारा उस पर हाँथ गोला फोड़ दिया और भाग गए घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका उपचार जिला चिकित्सालय पन्ना में जारी है वही कार्यवाही कि मांग को लेकर पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंप कर मदद की गुहार लगाई है।