भिण्ड के दंदरौआ धाम में बेकाबू हुई भीड़ में कुचलने से वृद्ध महिला कृष्णा बंसल की मौत के बाद पुलिस और बागेश्वर धाम महंत धीरेंद्र शास्त्री का बयान सामने आया है जिसमें पुलिस डीएसपी सौरभ कुमार ने बताया कि मंदिर प्रांगण और कथा स्थल पर किसी भी प्रकार की भगदड़ की अफवाह गलत है मंदिर में महिला दर्शन करने के लिए जा रही थी उसी वक्त ज्यादा भीड़ होने के चलते हैं तीन महिलाये अचानक सीढ़ियों से फिसल कर गिर गई और जिससे मुरैना की रहने वाली एक वृद्ध महिला कृष्णा बंसल की सफोकेशन के चलते दम घुटने से मौत हो गई।जब दूसरी महिला जिला अस्पताल में भर्ती है और एक महिला की प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई है और घायलों की बात करें तो एक ओवरलोड टेंपो कथा स्थल से 10 किलोमीटर दूर गाता मोड़ पर पलट जाने के चलते आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे जिन को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भेजा गया था।
पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था है।और कार्यक्रम सुचारु रुप से जारी है। वही बागेश्वर महंत कथा वाचक वीरेंद्र शास्त्री से महिला की मौत के बारे में सवाल पूछा गया तो उनका कहना था कि कथा स्थल पर किसी भी प्रकार की कोई भगदड़ नहीं हुई है महिला की मौत मंदिर जाते समय रास्ते में मंदिर गेट पर सीढ़ियों से फिसलने के चलते दम घुटने से हुई है और वह महिला पहले से ही बीपी और शुगर की बीमारियों से पीड़ित थी अचानक भीड़ में गिरकर दब जाने से सफल हुए सर के चलते उसकी मौत हो गई।