कन्या छात्रावास से बीते 2 दिनों से नाबालिक छात्राएं गायब बताई जा रही है। वही अधीक्षिका द्वारा इसकी लिखित एफआईआर डिंडोरी कोतवाली में जाकर दर्ज कराई गई है।जिस पर डिंडोरी कोतवाली पुलिस ने दोनों छात्राओं के मामले में 363 की धारा दर्ज कर दो पुलिस टीमें बनाकर रवाना कर दी है जांच जारी है।
डिंडोरी के एसडीओपी के के त्रिपाठी के बताए अनुसार मामला डिंडोरी जिला मुख्यालय के सीनियर आदिवासी खंड इस्तरिय कन्या छात्रावास का हैं जहाँ 29 जनवरी की सुबह 2 छात्राएं पंजी रजिस्टर में किराना सामग्री लेने के जानकारी दर्ज कर चली गई।एक छात्रा 10 वी शासकीय कस्तूरबा कन्या शाला में पढ़ती है और दूसरी 12 वी में शासकीय उत्कृष्ट विद्यायल में। छात्रावास की अधीक्षिका ने इसकी जानकारी छात्राओं के परिजनों को दी और जानकारी न लगने पर इसकी लिखित सूचना 31 जनवरी को डिंडोरी कोतवाली थाना में दर्ज कराई,जिस पर 363 की धारा पंजीबद्ध पुलिस की दो टीमें बनाकर रवाना कर दी गई है। जाँच जारी है जल्द छात्राओं को बरामद कर लिया जाएगा।
इस पूरे मामले में छात्रावास अधीक्षिका की लापरवाही भी सामने निकलकर आई है,अधीक्षिका के द्वारा 24 घंटे बीत जाने के बाद भी मामला कोतवाली थाना में दर्ज नही कराया गया।