15 नवम्बर को शहडोल आएंगे CM और राज्यपाल उमरिया,अनुपपुर से जाने वाले नोट लें यातायात व्यवस्था - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

15 नवम्बर को शहडोल आएंगे CM और राज्यपाल उमरिया,अनुपपुर से जाने वाले नोट लें यातायात व्यवस्था

खबरीलाल Desk

15 नवम्बर को शहडोल आएंगे CM और राज्यपाल उमरिया,अनुपपुर से जाने वाले नोट लें यातायात व्यवस्था
whatsapp

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 15 नवम्बर 2024 को शहडोल जिले के प्रवास पर रहेंगें। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सहभागिता निभाएंगें। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 15 नवम्बर को प्रातः 9 बजे वायुयान द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर प्रातः 9.35 बजे जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचेगे तथा प्रातः 9ः40 बजे जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से हैलीकैप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 10ः20 बजे शहडोल के जमुई हैलीपैड पहुचेंगे। मुख्यमंत्री प्रातः 10.25 जमुई हैलीपैड से कार द्वारा प्रस्थान कर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में सहभागिता निभाएंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर 1.40 बजे जमुई हैलीपैड से जबलपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

15 नवंबर 2024 को राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शहडोल जिला भ्रमण कार्यक्रम पर शहर की यातायात व्यवस्था, वाहनों का डायवर्सन एवं पार्किंग व्यवस्था की जानकारी जारी की गई है।

अनूपपुर से उमरिया कटनी/ कटनी उमरिया से अनूपपुरः अनूपपुर से उमरिया कटनी की ओर जाने वाले भारी वाहन / रुटीन सवारी बसें बुढार के जैतपुर चौराहा से जरवाही, चन्नौडी, केरहा, भठिया, रसमोहनी, चुहिरी, गोहपारू होकर पुराना थाना सोहागपुर राजाबाग अण्डरब्रिज से नये बायपास होकर उमरिया कटनी की ओर जाएंगे एवं कटनी उमरिया से अनूपपुर जाने हेतु चंदनिया बैरियर से न्यू बायपास से पुराना थाना सोहागपुर अण्डरब्रिज होकर गोहपारू, रसमोहनी, भठिया, जैतपुर चौराहा होकर अनूपपुर की ओर जाएंगे।

अनूपपुर से रीवा / रीवा से अनूपपुरः अनूपपुर से रीवा की ओर जाने के लिये बुढार के जैतपुर चौराहा से जरवाही,चन्नौडी, केरहा, भठिया, रसमोहनी, चुहिरी, गोहपारू होकर रीवा की ओर जाएंगे। रीवा से अनूपपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन गोहपारू से रसमोहनी, भठिया, जैतपुर चौराहा होकर अनूपपुर की ओर जाएंगे। कोई भी भारी वाहन बाणगंगा तिराहा की ओर नहीं जाएंगे। 3. रीवा से उमरिया कटनी / उमरिया कटनी से रीवाः रीवा से उमरिया कटनी जाने हेतु पुराना थाना सोहागपुर अण्डरब्रिज से नये बायपास होकर उमरिया कटनी की ओर जाएंगे इसी प्रकार कटनी उमरिया से रीवा जाने हेतु चंदनिया बैरियर,पुराना थाना सोहागपुर अण्डरब्रिज से होकर गोहपारू- रीवा की ओर जाएंगे। कोई भी भारी वाहन बाणगंगा तिराहा होकर नहीं जाएंगे।

सिंहपुर से रीवा, उमरिया, कटनी / रीवा, कटनी, उमरिया से सिंहपुरः- सिंहपुर से रीवा की ओर जाने वाले भारी वाहन बमुरा तिराहा से खैरहा, बुढार, जैतपुर तिराहा, भठिया, रसमोहनी, गोहपारू होकर रीवा की ओर जाएंगे एवं सिंहपुर से उमरिया कटनी जाने हेतु गोहपारू से पुराना थाना सोहागपुर अण्डरब्रिज नये बायपास होकर उमरिया कटनी की ओर जाएंगे इसी प्रकार रीवा से सिंहपुर जाने हेतु गोहपारू से रसमोहनी, भठिया, जैतपुर चौराहा, बुढार, खैरहा, बमुरा तिराहा होकर सिंहपुर की ओर जाएंगे एवं कटनी, उमरिया से सिंहपुर जाने हेतु चंदनिया बैरियर, पुराना थाना सोहागपुर अण्डरब्रिज, रीवा रोड, गोहपारू, रसमोहनी, भठिया, जैतपुर चौराहा, बुढार, खैरहा, बमुरा तिराहा होकर सिंहपुर की ओर जाएंगे।

ऐसे चार पहिया / दो पहिया वाहन जिन्हें बाणगंगा से न्यू बस स्टैण्ड- बगिया तिराहा की ओर जाना है वे बाणगंगा, जय स्तंभ चौक, राजेन्द्र टाकीज, न्यू गांधी चौक, इन्द्रा चौक होकर बगिया तिराहा जाएंगे, इसी प्रकार बगिया तिराहा से इन्द्रा चौक, न्यू गांधी चौक, राजेन्द्र टाकीज तिराहा, जय स्तंभ होकर बाणगंगा तिराहा की ओर जाएंगे। जिनका घर / प्रतिष्ठान बाणगंगा तिराहा से बगिया तिराहा, पुराना बायपास मार्ग में है वे इस मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।

शहर के अंदर का ट्राफिक सामान्य रूप से प्रतिदिन की भांति संचालित रहेगा।

बसों के लिए पार्किंग व्यवस्था

15 नवम्बर को शहडोल आएंगे CM और राज्यपाल उमरिया,अनुपपुर से जाने वाले नोट लें यातायात व्यवस्था

अनूपपुर उमरिया शहडोल
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!