पीथमपुर : थाना सेक्टर 1 के अंतर्गत पुराने लोधी मोहल्ले में एक अधेड़ की सिर कटी लाश मिलने मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। दरअसल पीथमपुर सेक्टर एक के पुराने लोधी मोहल्ले के एक खाली प्लाट में एक अज्ञात अधेड़ की सिर कटी लाश लावारिश हालत में पड़ी हुई रहवासियों को दिखाई दी।
वही रहवासियों द्वारा पुलिस की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। वही पुलिस ने मौके पर पाया कि एक अधेड़ वयक्ति सिर कटी लाश कपड़े में ढकी हुई पड़ी है। और उसके दोनों हाथ बंधे हुए है। फिलहाल पुलिस को मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
वही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी संतोष दूधी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीथमपुर के मीणा मोहल्ले के एक खाली प्लाट पर अधेड़ की लाश मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच गई मृतक की उम्र लगभग 60 वर्ष है। मौके पर शव चीनभिन्न स्थिति में मिला है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी हमारे पास कोई भी ऐसे व्यक्ति की गुमशुदगी कायम नहीं थी। संभावना जताई जा रही है की यह कोई भिखारी टाइप का व्यक्ति हो सकता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।