सागर : जालमपुर गाॅव मे सुबह बच्चा पढने के लिऐ शास प्राथ शाला जालमपुर घटना दोपहर 1:30 बजे की लगभग जोकि स्कूल के शिक्षकों द्वारा दोपहर 1:00 बजे लंच की गई थी जिसके दौरान वह बच्चे खाना खाने के लिए गए कुछ समय बाद वहां के शिक्षक को सूचना मिली कि 2 बच्चे कुएं में डूब गए हैं तभी स्कूल के शिक्षक कुए पर पहुंचे तो देखा कि बच्चे कुएं में डूबे हुए हैं जिससे शिक्षक ने बच्चों के परिजनों को सूचना दी तभी तत्काल एक बच्चे को कुएं में से निकाला गया वही कुए की गहराई ज्यादा होने के कारण एक बच्चा निकालने में असफल रहे कुछ समय बाद कुए का पानी खाली करने के बाद बच्चो को कुऐ से निकाला गया तभी परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी और कुएं में से निकाल कर बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंडा लाया गया जोकि डॉक्टरों की इलाज के दौरान बताया गया कि दोनों बच्चो को मृत घोषित किया पुलिस चौकी गूगरा खुर्द प्रभारी द्वारा बताया गया है मृत का नाम दामोदर पिता सुदामा विश्वकर्मा उम्र 8 वर्ष , ओम रावत पिता प्रभु रावत उम्र 13 वर्ष दोनों बच्चे निवासी जालमपुर के बताए जा रहे हैं घटनास्थल पर पहुंचे बच्चों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंडा आए मृत घोषित होने के बाद पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिसके बाद शव को परिजनों के लिए सौंप दिया गया।
