Shorts Videos WebStories search

छात्रावास में छात्र पाए गए चावल नमक खाते उमरिया जिले में 2 अधीक्षक हुए निलंबित

Sub Editor

छात्रावास में छात्र पाए गए चावल नमक खाते उमरिया जिले में 2 अधीक्षक हुए निलंबित
whatsapp

उमरिया जिले के करकेली विकासखंड अंतर्गत ग्राम बेलसर में छात्रावास में छात्राओं के साथ वार्डन के द्वारा किए जा रहे दुर्व्यवहार के बाद कलेक्टर उमरिया बुद्धिश कुमार वैद्य सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग पर सख्त हुए थे और उन्होंने पूरे जिले भर में छात्रावासों के इंस्पेक्शन की निर्देश भी दिए थे। इस तारीख में पाली विकासखंड के दो छात्रावास में भारी अनियमितता पाई गई।

सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग ने मप्र सिविल सेवा आचरण नियम के तहत राम दास बैगा सहायक शिक्षक, अधीक्षक अनु० जन जाति बालक छात्रावास बकेली तथा प्रेम सिंह सहायक शिक्षक, अधीक्षक अनु० जन जाति बालक छात्रावास मालाचुआ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । विदित हो कि सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग द्वारा छात्रावास बकेली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक राम दास बैगा संस्था से अनाधिक़ृत रूप से अनुपस्थित पाए गए।

 उन्होने बताया कि निलंबन अवधि में राम दास बैगा का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पाली नियत किया गया है।इसी तरह निलंबन अवधि में प्रेम सिंह का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पाली नियत किया गया है।

छात्रावास बकेली का प्रभार अस्थाई रूपये से भजन सिंह अधीक्षक अनुसूचित जन जाति बालक आश्रम बकेली को सौपा गया है। इसी तरह निलंबन अवधि में प्रेम सिंह का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पाली नियत किया गया है। छात्रावास मालाचुआ का प्रभार अस्थाई रूप से सुरेश बैगा सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला रौगढ को सौपा गया है ।

 विदित हो कि सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग द्वारा छात्रावास बकेली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक राम दास बैगा संस्था से अनाधिक़ृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। छात्रावास मे मीनू के आधार पर भोजन मिलना नही पाया गया । जिस पर उन्हें शो काज नोटिस जारी किया गया। नोटिस का जवाब संतोषजनक नही पाया गया । उनका यह कृत्य  मप्र सेवा सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण अपील नियम के तहत कदाचरण की श्रेणी मे आता है ।

सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग ने बतया कि विकासखण्डह शिक्षा अधिकारी पाली द्वारा किए गए निरीक्षण प्रतिवेदन अनुसार अनु० जन जाति बालक छात्रावास मालाचुआ के निरीक्षण के दौरान 50 सीटर छात्रावास में 9 छात्र उपस्थित पाए गए । पूछने पर बताया गया कि और बच्चे  स्थानीय है, जो अपने घर चले जाते है । उपस्थित बच्चे चावल नमक खाते पाए गए। पूछने बताया गया कि अधीक्षक विगत एक सप्ताह से छात्रावास नही आए है। श्री प्रेम सिंह उक्त कृत्य  लापरवाही एवं स्वेच्छाकारिता को दर्शाता है ।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

उमरिया
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।