Shorts Videos WebStories search

20 साल से जमीन के पट्टे के लिए भटक रहे Panna Tiger Reserve से विस्थापित ग्रामीण

Sub Editor

20 साल से जमीन के पट्टे के लिए भटक रहे Panna Tiger Reserve से विस्थापित ग्रामीण
whatsapp
  • तारीख पर तारीख दे रहे अधिकारी।
  • पन्ना टाइगर रिजर्व कार्यालय में किया हंगामा जमकर की नारेबाजी।
  • जल्द मांगे पूरी न होने पर दी नेशनल हाईवे 39 में धरना प्रदर्शन की चेतावनी।

देश दुनिया मे पन्ना टाइगर रिजर्व को बाघो की बढ़ती हुई संख्या के लिए जाना जाता है। यहां लगातार बाघो की संख्या बढ़ रही है यही कारण है कि पन्ना टाइगर रिजर्व को आवाद करने के लिए कई गांव विस्थापित किए गए थे ऐसा ही एक गांव पीपर टोला था जहां के लोगों को दो-दो हेक्टेयर जमीन और 36-36 हजार रुपए मकान बनाने के लिए दिए गए थे लेकिन 20 साल बाद भी जमीन के वाजिब पट्टे नहीं दिए गए। उस समय के दिए गए वन भूमि के पट्टे अब किसी काम के नहीं रहे। विस्थापित ग्रामीण पन्ना टाइगर रिजर्व और कलेक्टर कार्यालय के बीच भटकते हुए बूढ़े हो गए और कई स्वर्गवासी हो गए हैं। लेकिन उनकी समस्यायों का समाधान नही किया गया जिससे गुस्साए लोगों ने पन्ना टाइगर रिजर्व कार्यालय में हंगामा किया।

ग्रामीणों ने बताया कि साल 2003 से साल 2007 तक विस्थापन हुआ और पीपर टोला से सभी को पुखरा भेज दिया गया जमीन के पट्टे नहीं मिलने से किसानों को पीएम सम्मान निधि और खाद बीज इत्यादि का लाभ नहीं मिल रहा और ना ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा सूखा, पाला, ओलावृष्टि जैसी प्राकृतिक आपदाओं से फसलों को होने वाली क्षति का मुआवजा भी नहीं मिलता जिससे किसान मुश्किलों में हैं। कलेक्टर कार्यालय एवं पन्ना टाइगर रिजर्व कार्यालय दोनों जगह पर अधिकारियों से मुलाकात नहीं हो पाई जिससे पीड़ितों को निराश हुई और गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और जरेबाजी करने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि पीड़ित अशिक्षित आदिवासी वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से बार-बार जिला मुख्यालय आने में असमर्थ हैं। अधिकारियों को अति शीघ्र निराकरण करना चाहिए यदि शीघ्र निराकरण नहीं हुआ तो सभी पीड़ित नेशनल हाईवे 39 एनएमडीसी मझगवां गेट के पास धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन और पन्ना कलेक्टर की होगी।

Panna News Panna Tiger Reserve पन्ना
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!