Shorts Videos WebStories search

अनूपपुर: दो दिन पूर्व खेत की खुदाई में मिले थे सूर्यदेव आज मिली 10वीं शताब्दी की भगवान विष्णु की खण्डित प्रतिमा

Editor

Anuppur:दो दिन पूर्व खेत की खुदाई में मिले थे सूर्यदेव आज मिली 10वीं शताब्दी की भगवान विष्णु की खण्डित प्रतिमा
whatsapp

अनूपपुर। जिले के कोतमा तहसील के ग्राम पंचायत छुल्हा के ग्राम पकरिहा के लोहारीटोला निवासी हीरालाल यादव के खेत मे 11 मार्च को प्राप्त 10वीं शताब्दी की सूर्यदेव की प्रतिमा मिली थी। 13 मार्च को फिर खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की खंडित मूर्ति प्राप्त हुई।
कलेक्टर निर्देशानुसार तहसीलदार कोतमा ईश्वर प्रधान के आदेश पर हल्का पटवारी शिवकुमार सिंह, ग्राम पंचायत छुल्हा सरपंच राजेश सिंह की उपस्थिति में जेसीबी मशीन से यूकेलिप्टस के जड़ों की खुदाई की जिसमें पूर्व में एकत्रित कर रखे गए मिट्टी के मलवे के बीच दसवीं शताब्दी की भगवान विष्णु की मूर्ति तीन हिस्सों में खंडित अवस्था में प्राप्त हुई है। खोज बीन दौरान खंडित मिली मूर्ति का एक हिस्सा नहीं मिला।

अनूपपुर जिला पर्यटन एवं पुरातत्व संघ सदस्य शशिधर अग्रवाल ने बताया कि खुदाई स्थल पर हीरालाल यादव के खेत से प्राप्त दोनों मूर्तियों के अलावा स्थल के आसपास किसी पुरातात्विक मंदिर का अवशेष होना अब तक प्राप्त नहीं हुआ है। आज प्राप्त विष्णु भगवान की तीन हिस्सों में मिली मूर्ति को सुरक्षित रखा गया है।

Anuppur:दो दिन पूर्व खेत की खुदाई में मिले थे सूर्यदेव आज मिली 10वीं शताब्दी की भगवान विष्णु की खण्डित प्रतिमा
Anuppur News Suryadev was found digging in the field two days ago. Today a fragmented statue of 10th century Lord Vishnu was found
Anuppur News Madhya Pradesh अनूपपुर
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!