MP Breaking : फसल की जगह थ्रेसर में बुरी तरह पिस गया किसान हुई दर्दनाक मौत - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

MP Breaking : फसल की जगह थ्रेसर में बुरी तरह पिस गया किसान हुई दर्दनाक मौत

Sub Editor

MP Breaking : फसल की जगह थ्रेसर में बुरी तरह पिस गया किसान हुई दर्दनाक मौत
whatsapp

खेत में थ्रेशर मशीन से मेथी निकालने के दौरान मशीन की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई ।

नीमच जिले केबघाना थाना क्षेत्र के गाँव दारू में राजेंद्र सिंह राजपूत के खेत पर थ्रेसर मशीन से मेथी निकाल रही मशीन पर मजदूर राजू भील काम कर रहा था। इस दौरान वह खुद थ्रेसर मशीन की चपेट में आ गया और फसल की जगह खुद अंदर खींचता चला गया। ऐसे में उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सुचना मिलते ही बघाना पुलिस मौके पर पहुंची, और पंचनामा बनाकर जांच शुरू की। थ्रेसर मशीन में आने से मजदूर का शव पूरी तरह से क्षत विक्षत हो गया ऐसे में उसकी लाश को चादर में लपेटकर पीएम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है ।

Madhya Pradesh नीमच
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!