Shorts Videos WebStories search

बाणसागर डेम में मिली युवती की लाश के मामले में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा 3 गिरफ्तार

Sub Editor

बाणसागर डेम में मिली युवती की लाश के मामले में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा 3 गिरफ्तार
whatsapp

बाणसागर डेम में मिली युवती की लाश पर से कायम अंधीहत्या के प्रकरण का खुलासा, प्रकरण में तीनो आरोपी गिरफ्तार

दिनांक 02.03.2024 को सूचनाकर्ता जागेश्वर प्रसाद सिंह निवासी ग्राम भोलगढ़ द्वारा बाणसागर डेम में किसी अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना थाना इंदवार में दी गई जिस पर इंदवार पुलिस द्वारा तुंरत घटना स्थल पर पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच में लिया जाकर कार्यवाही प्रारंभ की गई । घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों का अवगत कराया गया एवं उनके निर्दशानुसार मर्ग जांच के दौरान शव पंचनामा की कार्यवाही पूर्ण कर शव को पी.एम. हेतु भेजकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया जाकर भौतिक साक्ष्य एकत्रित किये गये । मर्ग जांच के दौरान मृतिका की पहचान दुर्गा ढीमर उम्र 21 साल निवासी ग्राम सरसी थाना पपौध जिला शहडोल के रूप में हुई । मृतिका के परिजनो के कथन लेख किये जिस पर पता चला कि मृतिका दिनांक 25.02.2024 को बिना बताये घर से कही चली गई थी जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनो द्वारा दिनांक 27.02.2024 को थाना पपौध में दर्ज कराई थी । कथन के दौरान परिजनो द्वारा बताया गया कि मृतिका का गोटानी उर्फ बृजेन्द्र जायसवाल के साथ प्रेम संबंध था जिस पर परिजनो द्वारा गोटानी उर्फ बृजेन्द्र जायसवाल एवं उसके साथियों पर शंका जाहिर की गई ।

जिस पर से मृतिका एवं संहेदी के मोबाइल नंबरो के तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये जिस पर मृतिका एवं संदेही गोटानी उर्फ बृजेन्द्र जायसवाल का आपस में बातचीत होना एवं घटना के समय साथ होने के साक्ष्य मिले । इसके पश्चाल संदेही बृजेन्द्र जायसवाल से बारीकी से पूछताछ की गई जिस पर उसके द्वारा बताया गया कि उसका मृतिका के साथ प्रेम संबंध था एवं मृतिका उससे शादी करने के लिये दबाब बनाना रही थी ।

आरोपी द्वारा समाज में बदनामी के डर से अपने मित्र अनुज जायसवाल व अनीश जैसवाल के साथ मिलकर मृतिका को मोटर सायकल में बैठाकर भोलगढ़ रेल्वे पुल के पास लाये एवं मौका पाकर मृतिका की गला दबाकर हत्या कर शव को बाणसागर डेम में फेक कर भाग गये । आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकर करने एवं मर्ग जांच पर से आरोपियों के विरूद्ध थाना इंदवार में अपराध क्रमांक 81/24 धारा 302,201,34 ताहि पंजीबद्ध किया गया ।
गिरफ्तार आरोपीगणः-

01. बृजेन्द्र जायसवाल उम्र 20 साल निवासी पपौध जिला शहडोल ।

02. अनीश जायसवाल उम्र 21 साल निवासी पपौध जिला शहडोल ।

03. अनुज जायसवाल उम्र 20 साल निवासी पपौध जिला शहडोल ।

महत्वपूर्ण भूमिकाः- पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया व अनु. अधि. पुलिस उमरिया के कुशल निर्देशन/मार्गदर्शन में उपरोक्त अंधीहत्या के खुलासे में थाना प्रभारी इंदवार उनि मुकेश मर्सकोलेस, प्र.आर. अजय सिंह, प्र.आर. नीतेश दुबे, आर. उपेन्द्र, आर. संजय, आर. रितेन्द्र, आर. जितेन्द्र, आर. सुरेश मार्को, आर. पवन, म.आर. रानू लोधी एवं संदीप सिंह(सायबर सेल) का सराहनीय योगदान रहा ।

Madhya Pradesh उमरिया बाणसागर डेम
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!