Shorts Videos WebStories search

Vedio : रायसेन में पूर्व सीएम पर बरसे जमकर लट्ठ..पढ़िए कहा लट्ठमारों के बीच फस गए शिवराज सिंह चौहान

Sub Editor

Vedio : रायसेन में पूर्व सीएम पर बरसे जमकर लट्ठ..पढ़िए कहा लट्ठमारों के बीच फस गए शिवराज सिंह चौहान
whatsapp

रंगपंचमी की पूर्व संध्या पर मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री पर जमकर लट्ठ बरसाए गए..जी हां दअरसल खबर विस्तार से यह हैं कि रायसेन के श्रीराम परिसर में रंगपंचमी की पूर्व संध्या में आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल होने आए पूर्व मुख्यमंत्री एवं विदिशा रायसेन संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने मथुरा से आये कलाकारों के साथ जमकर फूलों की होली खेली और डांस भी किया इस दौरान शिवराज सिंह चौहान होली के रंग में पूरी तरह रंगे नज़र आए। इस दौरान उन्होंने कलाकारों के साथ लठमार होली भी खेली ओर मौजूद जनसमूह पर फूल बरसा कर होली की शुभकामनाएं दी।

लोक सभा चुनाव का ऐलान होते ही सभी राजनैतिक पार्टियों ने मतदाताओं के बीच जाकर जनसम्पर्क शुरू कर दिया है। रायसेन विदिशा संसदीय क्षेत्र से भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है यह सीट बीजेपी का गढ़ कहीं जाती पर शिवराज के सामने कांग्रेस ने अपने बरिष्ठ नेता और दो बार के सांसद प्रतापभानु शर्मा को मैदान मे उतरा है। होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होने आए शिवराज ने मंच से देश के साथ रायसेन विदिशा के विकास की बात कही और कांग्रेस पर भी निशान साधते हुऐ कहाँ की कांग्रेस ने राम मंदिर का विरोध किया अगर कांग्रेस अच्छे काम करती तो सुरेश पचौरी जैसे अच्छे नेता कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी मे क्यों आते..!

Vedio : रायसेन में पूर्व सीएम पर बरसे जमकर लट्ठ..पढ़िए कहा लट्ठमारों के बीच फस गए शिवराज सिंह चौहान
Vedio Former CM was thrashed with sticks in Raisen read where Shivraj Singh Chouhan got trapped in the middle of the sticks

कार्यक्रम में हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ओर बीजेपी के स्टार प्रचारक सुरेश पचौरी, साँची विधायक पूर्व मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी सहित बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए । इस दौरान मौजूद लोगों ने शिवराज सिंह को तिलक कर होली की बधाई दी।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Madhya Pradesh रायसेन
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!