रीवा में सी.एम. मोहन यादव की खरी खरी पटवारी कलेक्टर के बाप है। पूर्व की सरकार नामर्द थी। - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

रीवा में सी.एम. मोहन यादव की खरी खरी पटवारी कलेक्टर के बाप है। पूर्व की सरकार नामर्द थी।

Sub Editor

रीवा में सी.एम. मोहन यादव की खरी खरी पटवारी कलेक्टर के बाप है। पूर्व की सरकार नामर्द थी।
whatsapp

रीवा।अक्सर मंच में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अफसरों को दो टुक आपने सुना होगा अब मुख्यमंत्री मोहन यादव की भी सुनिए। सुप्रीम कोर्ट के तीन तलाक के आदेश का पालन ना कराए जाने पर कांग्रेस सरकार को जहा नामर्द कहा वही पटवारियों को कलेक्टर का बाप बता दिया।

यह भी पढ़ें : डायल 100 स्टाफ ने पेश की मानवता की मिसाल अपने इवेंट को छोड़ बचाई मासूम की जान

रीवा में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चुनावी जनसभा के दौरान आप भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने व्यवस्थायो का जिक्र किया। मोहन ने बताया की किस तरह राजस्व के जमीनी निपटारे में राजस्व निरीक्षक पटवारी से परेशान होना पड़ा है। मोहन ने कहा की पटवारी का बर्ताव अच्छा नही रहता है। जमीन की रजिस्ट्री कराकर उनके आगे पीछे घूमना पड़ता है। वह कलेक्टर के बाप बन जाते है। हमारी सरकार ने निर्णय लिया है रजिस्ट्री कराओ और काम हो जायेगा। किसी को भटकना नही पड़ेगा।

वही मुख्यमंत्री ने पूर्व की सरकारों को दो टुक जवाब दे दिया। राम मंदिर का किया जिक्र करते हुए कहा की सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शांति प्रिय तरीके से निर्माण हुआ। कोर्ट से आदेश होने के बाद भी तीन तलाक कानून कांग्रेस ने लागू नही किया। ये नामर्द थे वही भाजपा के फैसले का पुलिंग बंधाते हुए कहा ये होता है 56 इंच का सीना। मोदी ने जो कहा वो करके दिखाया है।

Madhya Pradesh कलेक्टर रीवा
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!