स्टेट न्यूजमध्य प्रदेश

डायल 100 स्टाफ ने पेश की मानवता की मिसाल अपने इवेंट को छोड़ बचाई मासूम की जान

सिवनी। डायल 100 स्टाफ की मानवता की एक ऐसी मिसाल देखने को मिली जिसे देख आप भी पुलिस की तारीफ करे बिना नहीं रह सकेंगे…सिवनी जिले के छपारा थाना के डायल 100 स्टाफ ने पानी के टांके में डूबने से जिंदगी और मौत से जूझती बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया है..

दरअसल

सिवनी मेंजोगीवाड़ा गांव के रहने वाले अमीरचंद परते की डेढ़ साल बेटी मधु खेलते खेलते पानी के टांके में डूब गई.. जिससे बेहोश हो गई आनन फानन में बच्ची को छपारा अस्पताल लाया जा रहा था… चदेंनी गांव के पास रुकर कर बेहोश हालत में गोद में लेकर पिता बच्ची के मुंह में फूंक मार रहा था..

अपने दूसरे इवेंट में जा रहे 100 डायल में मौजूद सैनिक श्याम सिंह ने यह दृश्य देख कर गाड़ी रोक कर पिता से बात कर तत्काल अस्पताल के लिए रवाना हुए… तब चदेंनी गांव से 100 डायल में अपना इवेंट छोड़कर घायल बच्ची को उसके पिता और मां के साथ अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया… जहां उसे तत्काल प्राथमिक उपचार मिल गया..जिसके बाद सिवनी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.. जहां डेढ़ साल की मासूम बच्ची का इलाज चल रहा है…स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

डायल 100 स्टाफ ने पेश की मानवता की मिसाल अपने इवेंट को छोड़ बचाई मासूम की जान
Dial 100 staff set an example of humanity and saved the life of an innocent by leaving their event

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker