Shorts Videos WebStories search

खेत मे गड़ी मिली सोने की मूर्ति देखते ही देखते हो गई चोरी

Sub Editor

खेत मे गड़ी मिली सोने की मूर्ति देखते ही देखते हो गई चोरी
whatsapp

श्योपुर जिले के ओछापुरा थाना क्षेत्र में एक खेत में काम कर रही महिला के पेर में अचानक से कुछ लगा जिसे महिला ने मिट्टी से बाहर निकाला तो एक सोने की मूर्ति जैसी लगी तभी महिला उस मूर्ति की सफाई करने के लिये खेत की मेड़ पर रखकर मूर्ति धोने के लिये पानी लेने चली गई तभी मौका देखकर पास के खेत से गुजर रहा था तभी उसकी नजर मूर्ति पर पड़ी और वह मूर्ति लेकर रफु चक्कर हो गया तभी खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने रोकने के लिये चिल्लाये लैकिन बन्टी वहां से मूर्ति लेकर भाग गया । तभी खेत में काम कर रहे है सभी लोग एकत्रित होकर थाने पहुंचे और उक्त व्यक्ति के खिलाफ सिकायत की एवं आवेदन देकर पुरी जानकारी पुलिस को बताई जहां पुलिस ने आवेदन पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाई शुरू कर दी है ।

खेत मे गड़ी मिली सोने की मूर्ति देखते ही देखते हो गई चोरी
A gold idol found buried in a field was stolen in no time

पुलिस ने मूर्ति लेकर भागे हुए युवक के परिजनों से पूछताछ की है तो परिजनों ने भी युवक की जानकारी न होने का हवाला दिया है । तो वही पुलिस अब युवक की तलाश में मोबाइल लोकेशन तलाश रही है जिससे युवक का पता चल सके और वह चोरी हुई मूर्ति सोने की है या अन्य किसी धातु की इसका पता लग सके ।

खेत मे गड़ी श्योपुर
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!