Shorts Videos WebStories search

कैलाश विजयवर्गी की जीतू पटवारी को सलाह पहले कांग्रेस बचा लो बच्चे फिर बाद में मोदी जी पर सवाल उठाना

Sub Editor

कैलाश विजयवर्गी की जीतू पटवारी को सलाह पहले कांग्रेस बचा लो बच्चे फिर बाद में मोदी जी पर सवाल उठाना
whatsapp

डिंडोरी न्यूज़ | भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता व कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने डिंडोरी पहुँचे और भाजपा के विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के उस सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार किया है । जो जीतू पटवारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से के जबलपुर आने पर किये है।

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा है कि जीतू पटवारी कीे बात का जवाब तो में ही नही देता हूं तो मोदी जी क्या देंगे,प्रश्न कौन पूछ रहा है, किससे पूछ रहा है जरा ये तो देखना चाहिए,पहले अपनी जीतू पटवारी पहले अपनी कांग्रेस बचा के रखो बच्चे, जब से अध्यक्ष बने हो जब से आधी कांग्रेस खाली हो गई है। आधे कांग्रेस कार्यकर्ता बचा कर रखो तब प्रश्न पूछो।

Khabarilal

बता दे कि भारतीय जनता पार्टी के डिंडोरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से इस बार भाजपा का जनाधार बढ़ाकर प्रत्याशी फग्गनसिंह को जिताने का आव्हान किया भाजपा के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने किया है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी योजना और मोदी गारंटी का तिलिस्म भाजपा के बूथ इस्तर के कार्यकर्ताओं को कैलाश विजयवर्गीय ने दिया है।

कैलाश विजयवर्गी की जीतू पटवारी को सलाह पहले कांग्रेस बचा लो बच्चे फिर बाद में मोदी जी पर सवाल उठाना
Kailash Vijayvargi advice to Jitu Patwari First save Congress, children and then raise questions on Modi ji
Madhya Pradesh कांग्रेस डिंडोरी
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!