कभी कमलनाथ के इर्दगिर्द रहने वाले इन नेताओं ने लोकसभा चुनाव के ठीक पहले जॉइन कर ली BJP - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

कभी कमलनाथ के इर्दगिर्द रहने वाले इन नेताओं ने लोकसभा चुनाव के ठीक पहले जॉइन कर ली BJP

Sub Editor

कभी कमलनाथ के इर्दगिर्द रहने वाले इन नेताओं ने लोकसभा चुनाव के ठीक पहले जॉइन कर ली BJP
whatsapp

छिंदवाड़ा में कांग्रेस से लगातार नेताओं और कार्यकर्ताओं का भाजपा में जाने का सिलसिला जारी है । कमलनाथ के कई करीबी अब भाजपा का दामन थाम चुके हैं ।

कमलनाथ के सबसे विश्वसनीय समझे जाने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना एवं उनके पुत्र अजय सक्सेना भाजपा का दामन थाम चुके हैं । जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना भी आज भोपाल में भाजपा में शामिल हो गए।

इसके पहले हमारा बड़ा विधायक राजा कमलेश शाह अपने कई समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए थे ।
पांढुर्ना में नगर परिषद के कई पार्षद एवं कमलनाथ के विश्वसनीय अज्जू ठाकुर भाजपा का दामन थाम चुके हैं । छिंदवाड़ा नगर निगम से 14 पार्षद कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं इसके अलावा छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम आहके भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

कभी कमलनाथ के इर्दगिर्द रहने वाले इन नेताओं ने लोकसभा चुनाव के ठीक पहले जॉइन कर ली BJP
कभी कमलनाथ के इर्दगिर्द रहने वाले इन नेताओं ने लोकसभा चुनाव के ठीक पहले जॉइन कर ली BJP

चौरई क्षेत्र से पूर्व विधायक गंभीर सिंह और किसान कांग्रेस के अध्यक्ष बंटी पटेल भी भाजपा का दामन थाम चुके हैं

जुंन्नरदेव विधानसभा से अखिलेश शुक्ला और सतीश मिश्रा का भाजपा में जाना कमलनाथ के लिए एक धक्का साबित हुआ है ।
अमरवाड़ा विधानसभा से सीताराम देहरिया एवं माधवी शाह विनय भारती केसर नेताम, सुशीला डेहरिया आदि बड़े नाम है जो भाजपा में शामिल हुए हैं । इसके अलावा हर्रई नगर पंचायत एवं जनपद पंचायत के कई सदस्य भी भाजपा में शामिल हुए हैं ।

कमलनाथ छिंदवाड़ा
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!