प्रधान आरक्षक हरेन्द्र पालिया 20 हजार रुपए की रिश्वत लेता गिरफ्तार।
दुरसड़ा थाने में पदस्थ है प्रधान आरक्षक हरेंद्र पालिया।
सुजेड के पूरन पटवा पर दर्ज था जमीन धोखाधड़ी से बेचने का मामला। मारपीट नहीं करने और धारा नहीं बढ़ाने के लिए प्रधान आरक्षक ने मांगी थी 40 हजार रूपये की रिश्वत।
आज फरियादी ने हरेंद्र पलिया को दिये 20 हजार रूपये। ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने किया ट्रेप।
Head constable arrested red handed taking bribe of Rs 20000
हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।
आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।