स्टेट न्यूजमध्य प्रदेश
प्रधान आरक्षक 20000 के रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
प्रधान आरक्षक हरेन्द्र पालिया 20 हजार रुपए की रिश्वत लेता गिरफ्तार।
दुरसड़ा थाने में पदस्थ है प्रधान आरक्षक हरेंद्र पालिया।
सुजेड के पूरन पटवा पर दर्ज था जमीन धोखाधड़ी से बेचने का मामला।
मारपीट नहीं करने और धारा नहीं बढ़ाने के लिए प्रधान आरक्षक ने मांगी थी 40 हजार रूपये की रिश्वत।
आज फरियादी ने हरेंद्र पलिया को दिये 20 हजार रूपये। ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने किया ट्रेप।