स्टेट न्यूजमध्य प्रदेश
शादी की खुशियां बदली मातम में एक साथ उठी 7 अर्थी
एक शादी की खुशियां मातम में बदल गई जब राजगढ़ जिले के डूंगरी गांव से बाराती राजस्थान अपने घर जा रहे थे।और कुछ ही देर में बाराती अपने घर भी पहुंचने वाले थे।लेकिन राजस्थान के इकलेरा के पास ट्राले और बारातियों की वेन मैं जोरदार भिंडत हो गई जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल है। हादसा इतना भीषण था कि कर के परकच्चे उड़ गए।
इधर दूल्हा दुल्हन राजगढ़ जिले के डूंगरी गांव में फेरे ले रहे थे उधर दूल्हे के दोस्तों ने हादसे में जान गवा दी। हादसे की जानकारी जैसे ही मृतकों के परिजनों को लगी शादी की खुशियां माताम में तब्दील हो गई। राजस्थान के इकलेरा में एक साथ 7 अर्थी उठी एक साथ 7 अर्थी को देख शहर में सन्नाटा सा छा गया इकलेरा में चीख पुकार की आवाज़ गूंजने लगी। बताया जा रहा है मृतक सभी दोस्त थे।