Shorts Videos WebStories search

AC के बहाने कमरे में 10 साल की नाबालिग को ले जाकर फूफा ने की छेड़छाड़ हुआ गिरफ्तार

Sub Editor

AC के बहाने कमरे में 10 साल की नाबालिग को ले जाकर फूफा ने की छेड़छाड़ हुआ गिरफ्तार
whatsapp

जानकारी अनुसार बच्ची के साथ छेड़छाड़ की घटना 27 अप्रैल के दिन सुबह 11 बजे के आसपास की बतायी जा रही है, जब खजुराहो अंतर्गत वार्ड 06 मंजूरनगर की है, जहाँ अपनी मा के साथ रहने वाली 10 साल की नाबालिग मोहल्ले में आटा चक्की की दुकान पर आटा खरीदने के लिए जा रही थी, तभी दरवाजे पर खड़े उसके रिश्तेदार जिनको खुज्जू फुफ्फा के नाम से बुलाती थी, बच्ची को बुलाया और अपने गेस्ट हाउस में एसी वाला कमरा दिखाने के लिये बुलाया और कमरा बद करके बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने लगे, जिससे नाबालिग डर गई।

सहमी सी जैसे तैसे अपने आप को बचाकर अपने घर पहुंची और आपबीती अपनी माँ को बताई, जिसके बाद घटना की जानकारी पास में रहने वाले रिश्तेदारों को को भी बताई गई, हालांकि नाबालिग अपनी माँ के पास रहती थी और घटना के समय पिता मुंबई में

घटना की जानकारी लगते ही पिता खजुराहो पहुंचा और आरोपी के खिलाफ एक शिकायती आवेदन दिया गया, जिसके बाद से आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ खजुराहो थाने में धारा 354, 354(क), यौन उत्पीड़न की धारा और पॉक्सो एक्ट 7,8,9, और 10 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Madhya Pradesh छतरपुर
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।