Shorts Videos WebStories search

बच्ची को उठा ले जाने की फिराक में था तेंदुआ नानी के हौसले देख दुम दबाकर भगा तेंदुआ

Sub Editor

बच्ची को उठा ले जाने की फिराक में था तेंदुआ नानी के हौसले देख दुम दबाकर भगा तेंदुआ
whatsapp

उमरिया बांधवगढ़ बेल्दी में मुन्नी बाई नानी ने अपनी नातिन निशा की जान तेंदुआ के जबड़े से सिर को छुड़ाकर बचाई घटना के संबंध में मुन्नी बाई ने जानकारी में बताया कि

बीट पन्पथा बेल्दी 156 क्रमांक में मंगलवार की देर रात लगभग 12:00 के आसपास निशा पिता लल्ला यादव उम्र 5 को तेंदुआ ने जबड़े में दबोच लिया था तो मुन्नी बाई ने तेंदुआ से संघर्ष कर उसके जबड़े से से छीन कर किसी तरह अपनी ओर बच्ची की जान बचाई।

बच्ची को उठा ले जाने की फिराक में था तेंदुआ नानी के हौसले देख दुम दबाकर भगा तेंदुआ
बच्ची को उठा ले जाने की फिराक में था तेंदुआ नानी के हौसले देख दुम दबाकर भगा तेंदुआ

मुन्नी बाई ने आगे बताया कि जब वह अपनी नातिन के साथ घर की परछी में अपने 3 नातियों निशा उम्र 5 वर्ष ,राशि 3 उम्र वर्ष और रियांक उम्र 1 वर्ष के साथ सो रही थी गर्मी बहुत थी और मच्छर भी परेशान कर रहे थे इसलिए घर के बाहर परछी में आराम कर रही थी जब तेंदुआ ने हमला कर घायल कर खून से लथपत कर दिया जिन्हे घर के लोगो ने शोर मचाकर तेंदुआ को भगाया।

मिली जानकारी रात 1 बजे मानपुर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहा हालत गंभीर होने पर 108 के माध्यम से जिला अस्पताल बच्चे वार्ड में भर्ती कराया गया डाक्टर सिविल सर्जन के सी सोनी की निगरानी में इलाज किया घटना में घायल निशा और मुन्नी बाई को गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है और बच्ची उसकी नानी खतरे के बाहर है और यदि हालात कुछ गड़बड़ होती है तो उच्च स्तरीय इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया जाएगा।

उमरिया बच्ची को उठा ले जाने की फिराक
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!