Sagar: साग़र-दमोह नेशनल हाइवे पर सागर के सानोधा के पास डीजल से भरा टेंकर अनियंत्रित पलट गया। पलटने के लोगो की डीजल लूटने भीड़ लग गयी सूचना मिलने के पुलिस मोके पर पहुची लोगो को हटाता।
डीजल लूटने लोगो मे मची होड़
जानकारी के सागर के सानोधा थाना क्षेत्र अंतर्गत चना टोरिया टोल टैक्स के पास एक डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया और टैंकर पलटते ही वहां मौजूद राहगीरों और आसपास के लोगों ने डीजल की लूटने भीड़ लग गयी। बताया जा रहा है कि डीजल से भरा टैंकर सागर से दमोह की तरफ जा रहा था तभी चना टोरिया के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया और देखते ही देखते राहगीरों ने डीजल की जमकर लूट मार कर दी, कोई प्लास्टिक के डिब्बो में तो कोई ड्रम में डीजल भरते नज़र आए तो डीजल भरने की होड़ लग गई,सूचना मिलतते ही सनोधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डीजल की लूट रहे लोगों को मौके से हटाया गया।डीजल से भरा टेंकर नरयावली डिपो से दमोह की तरफ जा रहा तभी आचनक पलट गया।
आगर में उड़ी रिश्ते कि धज्जियाँ : सगे बाप ने बेटी से किया कई बार दुष्कर्म