5 वर्ष की नाबालिक की हत्या का हुआ खुलासा जानिए क्यों उतारा मौत के घाट - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

5 वर्ष की नाबालिक की हत्या का हुआ खुलासा जानिए क्यों उतारा मौत के घाट

Sub Editor

5 वर्ष की नाबालिक की हत्या का हुआ खुलासा जानिए क्यों उतारा मौत के घाट
whatsapp

नाबालिक की हत्या के अज्ञात आरोपी का खुलासा ऑनलाइन जुए की लत ने युवक को बनाया हत्यारा बताया गया है कि दिनांक 26.6.24 को थाना देहात में सूचना प्राप्त हुई कि थाना देहात अंर्तगत कारी रोड पर आलमपुर गांव के पास तलैया में एक छोटी बच्ची का शव पड़ा हुआ है।

उक्त सूचना पर तत्काल देहात थाना पुलिस के द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर तलैया से शव निकाला, शव की पहचान आभ्या कुशवाहा पुत्री अरविंद कुशवाहा उम्र 5 साल निवासी ग्राम आलमपुरा थाना देहात की होना पाया गया, शव के सर में मृत्यु कारित चोटें होना पाए जाने पर तत्काल थाना देहात में अपराध क्रमांक 242/24 धारा 302, 201 ताहि. का कायम किया गया।

थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रवि गुप्ता एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आनंद राज के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।

गठित पुलिस टीम, एफएसएल टीम, साइबर टीम द्वारा कड़ी मेहनत एवं लगन से कार्य करते हुए हत्या के अज्ञात आरोपी का खुलासा कर आरोपी अभिषेक कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया।

घटना का कारण आरोपी द्वारा ऑनलाइन ट्रेडिंग साइट पर रुपए हार जाने एवं उसपर लाखों रुपए कर्ज हो जाने से आरोपी द्वारा अपहरण कर हत्या करने की साजिश रची गई ताकि फिरौती में लाखों रुपए मांग सके।

आरोपी द्वारा गांव में बच्ची को अकेला पाकर टाफी का लालच देकर उसे अपनी दुकान में बुलाकर, उसका मुंह दबा दिया और अपने हाथ के कड़े से उसके सर पर वार कर हत्या कर दि, फिर बच्ची को एक बोरी में डालकर अपनी मोटरसाइकिल से गांव के पास के तालाब में फेंक दिया। जिसका खुलासा आज पुलिस कंट्रोल रूम में टीकमगढ़ एसपी रोहित काशवानी के द्वारा किया गया है।

5 वर्ष की नाबालिक की हत्या 5 वर्ष की नाबालिक की हत्या 2024 tikamgarh टीकमगढ़ 2024
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!