25.1bhopal

---Advertisement---

5 वर्ष की नाबालिक की हत्या का हुआ खुलासा जानिए क्यों उतारा मौत के घाट

नाबालिक की हत्या के अज्ञात आरोपी का खुलासा ऑनलाइन जुए की लत ने युवक को बनाया हत्यारा बताया गया है कि दिनांक 26.6.24 को थाना देहात में सूचना प्राप्त हुई कि थाना देहात अंर्तगत कारी रोड पर आलमपुर गांव के ...

Photo of author

आदित्य

आदित्य

Updated on:

5 वर्ष की नाबालिक की हत्या का हुआ खुलासा जानिए क्यों उतारा मौत के घाट

नाबालिक की हत्या के अज्ञात आरोपी का खुलासा ऑनलाइन जुए की लत ने युवक को बनाया हत्यारा बताया गया है कि दिनांक 26.6.24 को थाना देहात में सूचना प्राप्त हुई कि थाना देहात अंर्तगत कारी रोड पर आलमपुर गांव के पास तलैया में एक छोटी बच्ची का शव पड़ा हुआ है।

उक्त सूचना पर तत्काल देहात थाना पुलिस के द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर तलैया से शव निकाला, शव की पहचान आभ्या कुशवाहा पुत्री अरविंद कुशवाहा उम्र 5 साल निवासी ग्राम आलमपुरा थाना देहात की होना पाया गया, शव के सर में मृत्यु कारित चोटें होना पाए जाने पर तत्काल थाना देहात में अपराध क्रमांक 242/24 धारा 302, 201 ताहि. का कायम किया गया।

थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रवि गुप्ता एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आनंद राज के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।

गठित पुलिस टीम, एफएसएल टीम, साइबर टीम द्वारा कड़ी मेहनत एवं लगन से कार्य करते हुए हत्या के अज्ञात आरोपी का खुलासा कर आरोपी अभिषेक कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया।

घटना का कारण आरोपी द्वारा ऑनलाइन ट्रेडिंग साइट पर रुपए हार जाने एवं उसपर लाखों रुपए कर्ज हो जाने से आरोपी द्वारा अपहरण कर हत्या करने की साजिश रची गई ताकि फिरौती में लाखों रुपए मांग सके।

आरोपी द्वारा गांव में बच्ची को अकेला पाकर टाफी का लालच देकर उसे अपनी दुकान में बुलाकर, उसका मुंह दबा दिया और अपने हाथ के कड़े से उसके सर पर वार कर हत्या कर दि, फिर बच्ची को एक बोरी में डालकर अपनी मोटरसाइकिल से गांव के पास के तालाब में फेंक दिया। जिसका खुलासा आज पुलिस कंट्रोल रूम में टीकमगढ़ एसपी रोहित काशवानी के द्वारा किया गया है।

आदित्य

Related Articles

error: NWSERVICES Content is protected !!