Shorts Videos WebStories search

जबलपुर में चल रही है थाने में लिस्टिड गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों की कराई गुण्डा परेड मचा हड़कंप

Sub Editor

जबलपुर में चल रही है थाने में लिस्टिड गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों की कराई गुण्डा परेड मचा हड़कंप
whatsapp

प्रोफाईल की गयी अपडेट एवं दी गयी हिदायत कि यदि कोई भी अनैनितक गतिविधि को अंजाम दिया तो पूर्व आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये की जायेगी जिला बदर, एन.एस.ए. की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाने में लिस्टिड गुण्डा बदमाश एवं निगरानी बदमाशों को थाने बुलाया जाकर सभी की प्रोफाईल एवं फोटो अपडेट करने हेतु आदेशित किये जाने पर आज दिनॉक 3-7-2024 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सोनाक्षी सक्सेना (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( अपराध) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सोनाली दुबे एवं समस्त नगर पुलिस अधीक्षक/एसडीओपी के मार्गदर्शन में शहर एवं देहात के थाना प्रभारियों के द्वारा थाने में लिस्टिड गुण्डा बदमाश एवं निगरानी बदमाश को बुलाया गया, पूर्व में भरी गयी प्रोफाईल में मोबाईल नम्बर, फोटो आदि अपडेट किया गया।

इसके साथ ही जीवन यापन के सम्बंध में सघन पूछताछ करते हुये कथन लेख किये गये तथा सभी को सख्त हिदायत दी गयी कि यदि अशांति का वातावरण निर्मित किया गया अथवा किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास किया गया तो बंध पत्र की राशि तो जमा करवाई जायेगी ही, इसके साथ ही जिला बदर, एन.एस.ए. की कार्यवाही की जायेगी।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

जबलपुर जबलपुर में चल रही है
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!