मध्य प्रदेश के गुना जिले में पुलिस की कस्टडी में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। दरअसल गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र के ग्राम छोटी कनारी गांव से दो पारदी समाज के युवकों को कस्टडी में लेकर जिले के तीन थाना क्षेत्र जिसमें धरनावडा, म्याना और उमरी चौकी ले जाया गया। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों गुना जिले की उमरी थाना क्षेत्र में हुई एक बड़ी चोरी के मामले में इनसे पूछताछ की जा रही थी।
पूछताछ के दौरान देव नाम की एक युवक की अचानक तबियत पुलिस की कस्टडी में ही बिगड़ गई। जिसे जिला चिकित्सालय गुना में आनन फानन में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद में युवक के परियों ने हंगामा काट दिया।उन्होंने सीधे आरोप लगाए की पुलिस ने पीट-पीट करके देवा नाम के युवक की हत्या कर दी है। हालांकि पूरे मामले में जिले की जिम्मेदार अधिकारी जांच के बाद कार्यवाही की बात कर रहे हैं।