स्टेट न्यूजमध्य प्रदेश

पन्ना जिले में बारात में खाना खाने बाद 16 बाराती हुए फ़ूड पॉइजनिंग का शिकार मचा हड़कंप

  • बारात में खाना खाने के बाद फैली फ़ूड पॉइजनिंग की बीमारी।
  • -लगभग दो दर्जन लोग हुए फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार।
  • -गंभीर मरीजो को जिला अस्पताल किया रेफर।
  • -कुछ का सलेहा व कुछ का कल्दा में इलाज जारी।
  • -गुर्जी गांव से खोहे कुदरा गई थी कैलाश नामक युवक की बारात।
  • -वापस आने के बाद होने लगी उल्टी व दस्त की शिकायत।
  • -मरीजो में महिलाएं, बच्चे व वयस्क शामिल।
  • शादी में खाना खाने के बाद करीब 10 बच्चो सहित आधा दर्जन लोग हुए फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार।
  • करीब 16 गंभीर लोगो को जिला अस्पताल में कराया भर्ती।
  • गुर्जी ग्राम से खोहे कुदरा गई थी बारात।

पन्ना जिले की सबसे दूरस्थ और पहाड़ी क्षेत्र कल्दा अंतर्गत आने वाले गुर्जी के लोग जब बारात में खाना खाकर वापस आए तो अचानक फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गये जिम 16 लोगों की हालत गंभीर होने लगी जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवाया गया जिनमें 10 बच्चे भी शामिल हैं बताया जा रहा है कि गांव के ही कैलाश नामक युवक की बारात खोहे कुदरा गई हुई थी जब बारात लौट कर वापस अपने गांव आई तो कुछ समय बाद लोगों को उल्टी व दस्त की शिकायत होने लगी इसके बाद सभी को कल्दा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया जहां से उन्हें सलेहा रेफर किया गया लेकिन करीब 16 लोगों की हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया जहां उनका इलाज जारी है बताया जा रहा है कि फूड पॉइजनिंग के चलते लगभग दो दर्जन लोग बीमार हुए हैं जिनमें बच्चे महिलाएं व वयस्क भी शामिल हैं फिलहाल सभी का उपचार जारी है।

पन्ना जिले में बारात में खाना खाने बाद 16 बाराती हुए फ़ूड पॉइजनिंग का शिकार मचा हड़कंप

बच्चों के परिजनों में जानकारी देते हुए बताया कि बारात में सभी ने दाल चावल पूड़ी सब्जी खाई थी और विवाह होने के बाद सब वापस लौट आए और अचानक ही लोगों को पेट दर्द उल्टी व दस्त की शिकायत होने लगी इसके बाद उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया जहां 16 लोगों की हालत में सुधार न होने की वजह से उन्हें जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया वहीं इस पूरे मामले पर जिला चिकित्सालय पन्ना में सदस्य डॉक्टर प्रदीप गुप्ता का कहना है कि सभी का समुचित उपचार किया जा रहा है कुछ लोगों को अभी भी समस्या बनी हुई है फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं।

Related Articles

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker