25.1bhopal

---Advertisement---

लापरवाही पड़ी भारी अमिताभ बच्चन हुए निलंबित

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्‍व) अनुभाग आरोन विकास कुमार आनंद द्वारा वर्कलोड पटवारी तहसील आरोन अमिताभ बच्चन को वरिष्‍ठ के आदेश की अवहेलना एवं बिना सक्षम अधिकारी की स्‍वीकृति के अवकाश पर जाने तथा अपने कर्तव्‍यों के प्रति लापरवाही बरतने के चलते ...

Photo of author

आदित्य

आदित्य

Published on:

लापरवाही पड़ी भारी अमिताभ बच्चन हुए निलंबित

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्‍व) अनुभाग आरोन विकास कुमार आनंद द्वारा वर्कलोड पटवारी तहसील आरोन अमिताभ बच्चन को वरिष्‍ठ के आदेश की अवहेलना एवं बिना सक्षम अधिकारी की स्‍वीकृति के अवकाश पर जाने तथा अपने कर्तव्‍यों के प्रति लापरवाही बरतने के चलते निलंबित करने के आदेश जारी किये गये हैं।

जारी आदेशानुसार वर्कलोड पटवारी तहसील आरोन श्री अमिताभ बच्चन को जनमन योजना अंतर्गत सहरिया जाति प्रमाण पत्रों के प्रकरण तैयार किये जाने का कार्य सौंपा गया था, किंतु श्री अमिताभ बच्‍चन बिना सूचना के कार्यालय से अनुपस्थित रहे। इस संबंध में पटवारी श्री बच्‍चन के विरूद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर इसकी सूचना व्‍हाट्सअप एवं दूरभाष पर दी गई, किंतु संबंधित पटवारी न तो कार्यालय में उपस्थित हुए और न ही उनके द्वारा कारण बताओ नोटिस का जवाब प्रस्‍तुत किया गया। इसके साथ ही पटवारी श्री बच्‍चन को बिना सूचना अनुपस्थित रहने के कारण सूचना पत्र जारी कर भविष्‍य के लिए सचेत किया गया था, जिसका जवाब भी संबंधित के द्वारा नही दिया गया। जिसके चलते वर्कलोड पटवारी तहसील आरोन अमिताभ बच्चन के विरूद्ध निलंबित करने की कार्यवाही की गई है। निलंबन अवधि में वर्कलोड पटवारी श्री बच्चन का मुख्यालय तहसील कार्यालय आरोन रहेगा तथा निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

आदित्य

Related Articles

error: NWSERVICES Content is protected !!