Shahdol News : शहड़ोल में इन दिनों जंगली जानवर जंगल से शहर गांव की ओर रिहायसी इलाको में आ रहे , ऐसा ही बुढार वन परिक्षेत्र के अमलाई टिकुरी टोला के एक माकान में एक नर चीतल घुस जाने से हड़कम्प मच गया। ऐसे में गांव वाले दहशत में आ गए। यहां-वहां भागते चीतल घर में घुस गया। और घर भगाने के दौरान तोड़ फोड़ किया, वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे कर कड़ी मशक्कत के बाद चीतल कों पकड टेक्सी में लोडकर ले गए, चीतल को पहली बार गांव में देख लोग अपने मोबाइल में कैद कर लिया ,जो अब सोसल मिडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वही लोग सोसल मीडिया में कुछ इस तरह से प्रतिक्रिया दे रहे है कि आज हम जंगली जानवरों के घर मे घुस रहे तो वे जंगल छोड़कर हमारे घरों में घुस रहे है। हिसाब बराबर…
घर में घुसा चीतल मची अफरातफरी :
हीरा केवट के माकान में जंगल से भटका हुआ एक नर चीतल आ पहुंचा। चीतल को घर में घुसा देख अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया,इस दौरान चीतल मकान में यहां वहां भागने के दौरान माकान का सामान की तोड़ फोड़ की , चीतल के घर मे घुसने से अफरा तफरी का माहौल रहा , वही कुछ लोग पहली बार चीतल को देख आनद लेते हुए उसके हरकतों को अपने मोबाइल में कैद कर लिया , घर मे घुसे चीतल का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा
चीतल को ऑटो में बैठकर पहुचा जंगल :
,जिससे कुछ लोग कुक इस तरह की प्रतिक्रिया दे रहे कि आज हम जंगली जानवरों के घर मे घुस रहे तो वे जंगल छोड़कर हमारे घरों में घुस रहे है। हिसाब बराबर जैसे कामनेट्स कर लोग आनंद ले रहे है। हालांकि की मामले की जानकारी लगते ही वन अमला मौके पर पहुच चीतल का रैस्क्यू कर कड़ी मशक्कत के बाद उसे ऑटो में लोड कर ले गए …
पहले था ये जंगली क्षेत्र :
वही इस मामले में बुढार रेंजर प्रमांशु धुर्वे का कहना है कि पहले ये वन परिक्षेत्र था , इसलिए शाकाहारी जंगली जानवर अक्सर इस तरह आते है। यह चीतल अपने ग्रुप से बिछड़ कर रिहायसी इलाके में गया होगा, उस चीतल का रैस्क्यू कर बुढार वन परिक्षेत्र के खोह बीट के जंगलके छोड़ दिया गया है।