Umaria News : उमरिया जिले के नौरोजाबाद में 21 दिसम्बर की शाम 5 बजे बाजारपूरा स्थित मोबाइल शॉप में शार्ट सर्किट से आग लगने के बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कुछ ही मिनटों में आग बेकाबू हो गई,मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाने के लिए नगर परिषद् नौरोजाबाद और कालरी प्रबंधन को कॉल किया.
घटना की भयावहता आप वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं की आग कितनी तीव्रता से जल रही हैं हालाँकि मदद के लिए दर्जनों युवा सामने आए और जितना बचाया जा सकता था उतना सामन बचा लिए लेकिन एक बड़े हिस्से में लगी आग ने लाखों का सामान ख़ाक कर दिया है.
खाली टैंक के साथ घटनास्थल पर पहुँची नगर परिषद की फायर ब्रिगेड
वीडियो को म्यूट नही किया गया है ताकि आप भी सुन सके की घटनास्थल की वास्तविकता
वीडियो ने खोली अव्यवस्थाओं की पोल
वीडियो में आप देख सकते हैं की दुकान में लगी आग विकराल रूप धारण किए हुए हैं वैसे ही घटनास्थल पर नगर परिषद नौरोजाबाद के फायर बिग्रेड वाहन की एंट्री होती हैं,घटना स्थल पर मौजूद लोगो सहित पीड़ित व्यापारी ने राहत की सास ली की अब शायद कुछ सामान बचाया जा सके, नगर परिषद के कर्मचारियों ने भी नूराकुस्ती चालू कर दी लेकिन फायर ब्रिगेड के टैंक में पानी नदारत था जिसकी मौके पर जरुरत थी.
घटनास्थल पर मौजूद व्यापारियों और आमजन के आरोपों की पुष्टि इस वीडियो से होती प्रतीत हो रही है, फायर ब्रिगेड वाहन के टैंकर में पानी ही होने के कारण रेस्क्यू कार्य प्रारंभ नही हो सका साथ ही मौके पर स्थानीय जनों के नाराजगी का सामना भी कर्मचारियों को भुगतना पड़ा है. वही इस मामले में मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर को कर्मचारियों ने बताया की पानी आधा टैंकर था,पानी ख़त्म होने के बाद दोबारा पानी लेने वाहन चला गया, कुल मिलाकर अधिकारीयों को गुमराह किया गया वही नौरोजाबाद तहसीलदार पंकज नयन तिवारी का कहना है की “मै जब मौके पर पहुचा तो एसईसीएल के फायर ब्रिगेड वाहन से रेस्क्यू कार्य किया जा रहा था मौके पर मौजूद लोगो में मुझे बताया की नगर परिषद् नौरोजाबाद के फायर ब्रिगेड वाहन में पानी नही होने के कारण टैंक फिल करने के लिए दोबारा भेजा गया था.”
यह भी पढ़े : मोबाइल शॉप में लगी आग,लाखों का सामान जलकर हुआ खाक,नगर परिषद के कर्मचारियों पर लगे लापरवाही के आरोप
तहसीलदार की सूझबूझ से टला खतरा :
मौके पर पहुँचे तहसीलदार नौरोजाबाद ने सूझबूझ का परिचय दिया और आग पर काबू पाने के बाद घटनास्थल को बैरिकट करवा कर आवाजाही अवरुद्ध कर दी,घटना के लगभग 3 घंटे बाद गोदाम की छत के टूट कर गिरने की खबर मिल रही है.वही खबर यह भी हैं की कल अधिकारी मौके पर पहुँच कर हुए नुकसान का आकलन भी करेंगे.