MP Crime : फेवीक्विक और टोमैटो सॉस से जुगाड़ कर 40 हजार कर दिए पार देखिए वीडियो - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

MP Crime : फेवीक्विक और टोमैटो सॉस से जुगाड़ कर 40 हजार कर दिए पार देखिए वीडियो

Sub Editor

MP Crime : फेवीक्विक और टोमैटो सॉस से जुगाड़ कर 40 हजार कर दिए पार देखिए वीडियो
whatsapp

MP Crime : अगर आप गांव से शहर गए है और आपके कपड़ो पर अचानक टमाटर स्वास जैसी कुछ चीज लग जाए या फिर आपकी गाड़ी में कोई फेवीक्विक जैसा पदार्थ चिपका दें तो आप हो जाइए सावधान और सतर्क क्योंकि आपके साथ कुछ घटना घटने वाली है।

जी हां हम आपको एक ऐसी ही खबर दिखाने जा रहे हैं जिसमें चोरों ने पहले किसान की मोटरसाइकिल में लगाई फेवीकुक और गाड़ी में रखे थैले को ले उड़े चोर और यह चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं मामला नरसिंहपुर के करेली का हैं जहां पीड़ित मनोहर बैंक से पैसा निकालकर एक मोबाइल की दुकान पर जाता हैं जहां चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों ने बड़ी सफाई से मनोहर की बाइक के स्विच में फेवीक्विक डाल दी और पीड़ित जब गाड़ी सुधरवाने मकैनिक के पास जाता हैं तो वहा भी मनोहर के कपड़े पर चोरी की वारदात करने वाले चोरों का सहयोगी टमाटो सॉस डाला देता हैं और जब पीड़ित कपड़े साफ करने लगता है तो इसी बीच चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे देता है और मनोहर की गाड़ी में रखे थैले को ले उड़ते हैं मनोहर की माने तो थैले में चालीस हजार नगदी ,चैक और बैंक पासबुक रखे हुए थे।

जिसकी शिकायत थाने में की गई हैं इतना ही नहीं यह वारदात शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है और पीड़ित की शिकायत और सीसीटीवी वीडियो के जरिए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है बहरहाल आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।