ओंकारेश्वरः-पवित्र तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर मे कार्तिक माह की स्नान-दान पूर्णीमा के शुभ अवसर पर ढेड लॉख से अधिक की संख्या मे श्रद्वालुओ ने पतित पावनी मॉ नर्मदा के जाल में आस्था की डुबकी लगाई एंव ज्योर्तिलिंग ओंकारेश्वर ममलेश्वर महादेव के दर्शनो का पुण्य-लाभ अर्जित कीया,
साथ हि देवउठनी ग्यारस से शुरु हुई पॉच दिवसीय पंचक्रोशी पैदल यात्रा का भी आज पूर्णिमा के दिन समापन हुआ,
लगभग 75 किमी. लम्बी यात्रा मे 60 से 70 हजार यात्रीगण ग्राम शिवकोठी, सनावद, ग्राम टोक्सर, बडवाह, बिमलेश्वर, जैनतीर्थ सिद्धवरकुट होते हुऐ आज पॉचवे दिन तीर्थ नगरी पहूचें, सर्व प्रथम नर्मदा नदी के पवित्र जल में स्नान करने के बाद
ओम पर्वत की सात किमी. लम्बी परिकृमा करके, ओंकारेश्वरजी एवं ममलेश्वरजी के दर्शन, एवं गरिबो मे अनाज, वस्त्र, रुपया-पैसा आदि का दान करके यात्रा को विराम दिया।