Shorts Videos WebStories search

लोकायुक्त कार्यवाही : झोलाछाप से 30 हजार रिश्वत लेते पिता-पुत्र रंगेहाथ गिरफ्तार

Sub Editor

लोकायुक्त कार्यवाही : झोलाछाप से 30 हजार रिश्वत लेते पिता-पुत्र रंगेहाथ गिरफ्तार
whatsapp

लोकायुक्त कार्यवाही : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की आदेश के बाद प्रदेश भर में झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक को सील कर दिया गया था। लेकिन अब इन क्लिनिको को खोलने के लिए स्थानीय अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा मोटी रिश्वत ले करके इन्हें चोरी चुपके खोलने दिया जा रहा है। जिसके एवज में झोलाछाप डॉक्टर से मोटी रकम भी ली जा रही है।

ताजा मामला मध्य प्रदेश के बालाघाट का है जहां जबलपुर लोकायुक्त पुलिस के द्वारा एक बड़ी कार्यवाही की गई है। उक्त कार्रवाई में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर कार्यालय बैहर में पदस्थ बाबू प्रवीण जैन को ₹30000 की रिश्वत लेते हुए रंग के हाथों गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि बीएमओ कार्यालय में सहायक ग्रेड 2 के रूप में पदस्थ प्रवीण जैन ने निजी क्लीनिक संचालक दिनेश मरकाम से सील बंद ताला की चाबी लौटने के एवज में ₹50000 की रिश्वत मांगी थी।

पहली क़िस्त के रूप में ₹30000 की राशि प्रवीण जैन और उनके पुत्र प्रिंस जैन के हाथों में जैसे ही झोला छाप डॉक्टर दिनेश मरकाम ने दी पिता और पुत्र को सिविल अस्पताल मैहर के सामने आवासीय परिसर में जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

लोकायुक्त कार्यवाही
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।