खंडवा में इस्लाम धर्म का त्याग कर सनातन धर्म अपनाना एक युवक को महंगा पड़ा…मकान मालिक ने नापाक बताकर घर में घुसकर युवक के साथ की मारपीट… जावर थाना पुलिस ने दर्ज किया केस…
खंडवा में कुछ दिन पूर्व में इस्लाम धर्म को छोड़कर सनातन की राह पर चलने के लिए हिंदू धर्म अपनाने वाले एक युवक को अब अलग-अलग तरह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। युवक के मकान मालिक इफ्तिखार ने युवक के साथ मारपीट की। मारपीट की आवाज सुन आसपास के लोग इकट्ठा हो गए इसके बाद इमरान से ईश्वर बने युवक ने जावर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
जावर थाने में शिकायत दर्ज कराने के दौरान युवक ने कहा कि उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी इफ्तेखार जो कि इनका मकान मालिक भी है उसने इन्हें धमकी दी कि अगर 24 घंटे के भीतर युवक वापस इस्लाम धर्म कबूल नहीं करता है तो उसे जान से मारकर खत्म कर दिया जाएगा। धमकी देकर मकान मालिक चला गया।
घटना को लेकर जावर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी मकान मालिक इफ्तेखार के खिलाफ छेड़छाड़ और पति के साथ मारपीट एवं जान से मारने की धमकी को लेकर बीएनएस की धारा के तहत खिलाफ जावर थाने में मामला दर्ज कर लिया।